इस दिवाली लायें होम थियेटर

हम सब बड़ी स्क्रीन पर फिल्म देखना पसंद करते हैं, इसीलिए अपनी सामर्थ्य के अनुसार हम बड़े से बड़े स्क्रीन वाले एलसीडी/एलईडी टीवी खरीदते हैं. लेकिन टीवी के स्पीकर्स से एक थिएटर की जैसी आवाज़ और वैसे इफैक्ट्स कहाँ मिलते हैं! होम थिएटर सिस्टम खरीदना हर कोई अफोर्ट नहीं कर सकता इसके लिए हम लायें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 1:07 AM

हम सब बड़ी स्क्रीन पर फिल्म देखना पसंद करते हैं, इसीलिए अपनी सामर्थ्य के अनुसार हम बड़े से बड़े स्क्रीन वाले एलसीडी/एलईडी टीवी खरीदते हैं. लेकिन टीवी के स्पीकर्स से एक थिएटर की जैसी आवाज़ और वैसे इफैक्ट्स कहाँ मिलते हैं!

होम थिएटर सिस्टम खरीदना हर कोई अफोर्ट नहीं कर सकता इसके लिए हम लायें एक उपाय! जिससे आप अपने घर पर ही थिएटर का मज़ा ले सकेंगे. लेकिन यह बहुत महँगा उपाय है. हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने पुराने म्यूज़िक सिस्टम (पावर हाउस) को अपने एलसीडी टीवी के साथ जोड़कर एक किफायती होम थिएटर खुद ही बना सकते हैं.

पहले लोग म्यूज़िक सुनने के लिए अपने घरों में सीडी प्लेयर या एमपी3 प्लेयर को काम में लेते थे जो स्मार्टफोन आ जाने के बाद स्टोररूम की शोभा बढ़ा रहें हैं. लेकिन इस उपाय के लिए आप इन्हें इस्तेमाल कर सकतें हैं. इन पुराने म्यूज़िक सिस्टम के बढ़िया ऐम्प्लीफायर और उसके साथ आए बड़े-बड़े स्पीकरों को स्टोररूम से निकाल लें.

आपको सिर्फ इतना करना है कि अपने एलसीडी टीवी के ऑडियो आउटपुट को, अपने म्यूज़िक सिस्टम के इनपुट तक पहुँचाना है और इससे आप टीवी के छोटे-छोटे स्पीकरों की बजाय अपने ऐम्प्लीफायर वाले बड़े-बड़े स्पीकरों की आवाज़ का मज़ा ले सकते हैं.

कुछ इस तरह सिस्टम बनाए…

टीवी के ऑडियो आउटपुट से..

इसके लिए आपको अपने टीवी के ऑडियो के Audio Ports on TV audio blog1 आउटपुट सॉकेट जिन पर ऑडियो आउटलिखा रहता है, उनमें RCA स्टीरियो केबल की लेफ्ट और राइट चैनल की पिनें लगानी होंगी. फिर इस केबल के दूसरे सिरे की दोनों पिनें अपने म्यूज़िक सिस्टम के ‘RCA-Cable-Male-to-Male ऑडियो इनवाले सॉकेट के लेफ्ट और राइट चैनल में लगा दें.

टीवी के हैडफोन आउटपुट से..

इसके लिए आपको ऐसी RCA स्टीरियो केबल लेनी होगी जिसके एक सिरे पर 3.5एमएम का स्टीरियो जैक हो और दूसरे सिरे पर लेफ्ट और राइट चैनल के लिए कोएक्सीयल (Headphone Socket on TV) पिनें लगी हों. अब कोएक्सीयल पिनों को म्यूज़िक सिस्टम के RCA with Stereo PIC ऑडियो इनवाले सॉकेट के लेफ्ट और राइट चैनल में लगा दें फिर केबल के दूसरे सिरे की हैडफोन पिन को टीवी के हैडफोनवाले सॉकेट में लगा दें.

इस बात का ख्याल रखें कि केबल खरीदने से पहले अपने एलसीडी टीवी और अपने म्यूज़िक सिस्टम के सॉकेट अच्छी तरह देख लें कि उनमें किस प्रकार की पिनें लगी हैं और लगेंगी.

कनेक्शन करते समय टीवी और म्यूज़िक सिस्टम के स्विच ऑफ ही रखें और कनेक्शन अच्छी तरह से करने के बाद ही दोनों के स्विच ऑन करें.

Next Article

Exit mobile version