Loading election data...

लड़कियों को लुभाना है तो लहसुन खाइए…

महिलाओं को आकर्षित करने के लिए पुरुष क्या नहीं करते. कभी ब्यूटी पार्लर, मसाज, स्पा और कई तरह के ट्रीटमेंट आजमाते हैं, जिसका परिणाम कुछ हो-न-हो पर अच्छी-खासी रकम जरुर खर्च हो जाती है. लेकिन अब इन उपायों को छोड़ आप बस लहसुन खाना शुरू कर दें, क्यों? जानने के लिए एक लेख पढ़िए… हालिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 10:45 PM

महिलाओं को आकर्षित करने के लिए पुरुष क्या नहीं करते. कभी ब्यूटी पार्लर, मसाज, स्पा और कई तरह के ट्रीटमेंट आजमाते हैं, जिसका परिणाम कुछ हो-न-हो पर अच्छी-खासी रकम जरुर खर्च हो जाती है. लेकिन अब इन उपायों को छोड़ आप बस लहसुन खाना शुरू कर दें, क्यों? जानने के लिए एक लेख पढ़िए…

हालिया हुए एक अध्ययन के अनुसार यह बात सामने आई है कि जो पुरुष लहसुन खाते हैं महिलाएं उनकी तरफ़ अधिक आकर्षित होती हैं.

अध्ययन के अनुसार महिलाओं को पुरुषों के शरीर से आने वाली उनके पसीने की गंध अच्छी लगती है. विशेषज्ञों का मानना है कि अब महिलाएं कुछ इस तरह से विकसित हो गई हैं कि उन्हें लहसुन खाने वाले अच्छे लगते हैं.

दरअसल, लहसुन गुणों से भरपूर है इसमें में एंटीबायोटिक, एंटीवायरल और एंटीफंगल गुण होते हैं और जो पुरुष लहसुन खाते हैं उनके पसीने से आने वाली लहसुन की गंध महिलाओं को उनके स्वस्थ होने का संकेत देती है.

हालाकि कुछ लोगों को लहसुन खाना इसलिए पसंद नही होता क्योंकि उनके मुंह से दुर्गंध आएगी, जबकि जबकि डॉक्टर्स का कहना है कि जो लोग जितना लहसुन खाएंगे आपका शरीर रोग से लड़ने में उतना सक्षम होगा.

विशेषज्ञों का मानना है कि लहसुन स्वास्थ्य के लिए बहुत ही अच्छा होता है. लेकिन अब इस अध्ययन के बाद से यह बात और भी प्रमाणित हो जाती है कि यह एक्स्ट्रा गुणों से भरपूर भी है.

Next Article

Exit mobile version