एलर्जी वाले बच्चे जल्द हो सकते हैं दिल के मरीज
सर्दियों का मौसम अपने साथ कई तरह की बिमारियों को लेकर लाता है. अक्सर कमजोर इम्युनिटी वाले बच्चे इन बिमारियों का आसानी से शिकार हो जाते हैं. सिर्फ सर्दी के मौसम में ही नहीं बल्कि बदलने वाले हर मौसम में बच्चे अधिक प्रभावित होते हैं. इन सर्दियों में, अधिकतर एलर्जी से पीड़ित बच्चों को परेशानियां […]
सर्दियों का मौसम अपने साथ कई तरह की बिमारियों को लेकर लाता है. अक्सर कमजोर इम्युनिटी वाले बच्चे इन बिमारियों का आसानी से शिकार हो जाते हैं. सिर्फ सर्दी के मौसम में ही नहीं बल्कि बदलने वाले हर मौसम में बच्चे अधिक प्रभावित होते हैं.
इन सर्दियों में, अधिकतर एलर्जी से पीड़ित बच्चों को परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. यदि आपका बच्चा भी किसी एलर्जी से पीड़ित है तो ये लेख आप जरुर पढ़ें…
ऐसे बच्चे जिन्हें एलर्जी से संबंधित कोई बीमारी है, जैसे- अस्थमा, उन बच्चों को दिल की बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है.
ताज़ा शोध के अनुसार, ऐसे बच्चों में उच्च रक्तचाप और बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल का खतरा अधिक रहता है, जो कम उम्र में उन्हें दिल का मरीज बना सकता है.
नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों ने कहा, ‘दिल की बीमारियों का खतरा हमारी सोच से कहीं पहले यानी कम उम्र से ही शुरू हो जाता है. बचपन में होने वाली एलर्जी से जुड़ी बीमारियों की स्थिति में हमें ज्यादा सतर्क रहते हुए सुनिश्चित करना होगा कि बच्चे में हाई ब्लड प्रेशर और बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल की स्थिति न बनने पाए.’
अमूमन बच्चों में एलर्जी में अस्थमा, फीवर और एक्जिमा आदि तेजी से बढ़ती हुई समस्याएं होती हैं जिन्हें मात्र एलर्जी समझ कर नजरअंदाज कर दिया जाता है लेकिन बाद में यही एलर्जी एक बड़ी बीमारी का कारण बन जाती है.
विशेषज्ञों का मानना है कि इन एलर्जी से होने वाली दिल की बीमारियों के खतरे के बारे में अभी बहुत कम जानकारी उपलब्ध है इसलिए अभी हम एलर्जी को दूर करने की कोशिश करें तो यह भविष्य में बड़ी दिल कि बिमारियों से बचने में राहत दे सकता है.