Loading election data...

प्रेगनेंसी को प्रभावित करती है ‘ग्रीन टी’

क्या आप ग्रीन टी पीने के ज्यादा शौकीन हैं? यदि हां तो यह लेख पढ़ने के बाद आप सतर्क हो जाएंगे. किसी भी चीज़ की अधिकता हमेशा नुकसानदायक होती है. जैसे अधिक ग्रीन टी पीना भी हानिकारक हो सकता है. जी हाँ, हर्बल चाय यानी ग्रीन टी दिन में दो कप से ज्यादा पीने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 9:06 PM

क्या आप ग्रीन टी पीने के ज्यादा शौकीन हैं? यदि हां तो यह लेख पढ़ने के बाद आप सतर्क हो जाएंगे.

किसी भी चीज़ की अधिकता हमेशा नुकसानदायक होती है. जैसे अधिक ग्रीन टी पीना भी हानिकारक हो सकता है. जी हाँ, हर्बल चाय यानी ग्रीन टी दिन में दो कप से ज्यादा पीने पर महिलाओं की प्रेगनेंसी को प्रभावित कर सकती है.

एक नए शोध के अनुसार, अधिक मात्र में ग्रीन टी के सेवन से प्रजनन क्षमता को नुकसान पहुंच सकता है.

कैलिफोर्निया इरविन यूनिवर्सिटी के द्वारा किए गए इस शोध में, मक्खियों पर शोध कर पाया कि ग्रीन टी अत्यधिक सेवन से उनकी प्रजनन क्षमता पर असर पड़ता है.

10 मिलीग्राम ग्रीन टी देने से मादा मक्खियों की प्रजनन क्षमता कम हुई और उनके जीवनकाल में 17% की कमी भी देखी गई. जबकि नर मक्खियों पर इसका कोई असर नहीं देखने को मिला.

विशेषज्ञों ने कहा कि ग्रीन टी का कम डोज लेना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हो सकता है लेकिन अधिक डोज बुरा प्रभाव डाल सकता है. अधिक डोज से कोशिका मृत हो सकती है.

यही नहीं अधिक पुष्टि के लिए चूहों और कुत्तों पर भी इसका परीक्षण किया गया. इसमें पाया गया कि उनके वजन में कमी आई. चूहों में भ्रूण विकसित करने में इसका प्रभाव नकारात्मक रहा.

इस शोध के बाद विशेषज्ञों ने माना कि ग्रीन टी हेल्थी हार्ट, माइंड और कैंसररोधी गुणों के लिए दुनियाभर में लोकप्रिय है लेकिन इस शोध के बाद इसके परिणामों को भी नजरअंदाज करना सही न होगा.

इसलिए बेहतर होगा कि ग्रीन टी की डोज कम कर दी जाए. खासकर प्रेगनेंसी चाहने वाली महिलाओं को.

Next Article

Exit mobile version