‘हेल्दी बेबी’ के लिए बनिए ‘हेल्दी पापा’
आने वाले बच्चे को लेकर माता-पिता दोनों ही बेहद उत्साहित होते हैं. अपने बच्चे की पसंद और नपसंद के लिए हर जरूरती चीजों को उपलब्ध कराने की प्लानिंग भी करते हैं. आने वाला बच्चा क्या खाएगा और क्या नहीं यह भी आपस में निर्धारित कर लेते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका आने […]
आने वाले बच्चे को लेकर माता-पिता दोनों ही बेहद उत्साहित होते हैं. अपने बच्चे की पसंद और नपसंद के लिए हर जरूरती चीजों को उपलब्ध कराने की प्लानिंग भी करते हैं. आने वाला बच्चा क्या खाएगा और क्या नहीं यह भी आपस में निर्धारित कर लेते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका आने वाला बच्चा आपके अनुसार नहीं बल्कि अपने पिता के खान-पान के अनुसार ही अपनी पसंद और नपसंद रखेगा!
जी हां, आपके आने वाले बच्चे की फूड चॉइस, आपके पति यानी बच्चे के पिता के खान-पान के आधार पर ही निर्भर है. इसकी पुष्टि की है हालिया हुई एक रिसर्च ने…
रिपोर्ट्स बताती हैं कि पिता बनने से पहले, पिता की लाइफस्टाइल, उनका खान-पान आने वाले बच्चे की पसंद और नपसंद को प्रभावित करता है.
नोवो नोर्डिस्क फाउंडेशन फॉर बेसिक मेटाबोलिक रिसर्च द्वारा, हालिया हुई रिसर्च के अनुसार, पुरुषों का 20वां साल उनके लाइफस्टाइल को आगे जीवन में प्रभावित करता है और यही वजह है जो उनके पिता बनने के बाद उनके बच्चे की पसंद का कारण बनती है.
इस अध्ययन के लिए विशेषज्ञों ने 13 पतले और 10 मोटे पुरुषों के स्पर्म को लेकर प्रयोग किया. प्रयोग के बाद विशेषज्ञों ने जाना कि स्पर्म सेल्स विभिन्न एपिजेनेटिक मार्कों से हो कर गुजरते हैं यानी प्रजनन से पहले और बाद में डीएनए के अलावा भी कई अन्य कारकों की वजह से स्पर्म सेल्स प्रभावित होते हैं.
ये कारक बच्चों में पिता की फूड चॉइस को पसंद और नपसंद करने का कारण होते हैं और यही कारक बच्चे के मोटे और पतले होने का भी कारण होते हैं.
इन कारकों में एनवायरनमेंटल, लाइफस्टाइल और साइकोलोजीकल मुख्य हो सकते हैं. इन कारणों को देखते हुए ही डॉक्टर्स कहते हैं कि हेल्दी लाइफस्टाइल ही आपकी आने वाली नस्ल को हेल्दी बना सकती है.
अब हेल्दी बच्चों के लिए हेल्दी पापा बनिए.