पैरासिटामोल बुखार पर है बेअसर
मौसम के बदलने पर बुखार, फ्लू और अन्य बिमारियों का होना आम बात है. जब भी मौसम बदलता है तब तापमान के उतार-चढ़ाव के कारण शरीर का इम्यून सिस्टम थोड़ा कमजोर हो जाता है जिसके कारण वायरस से शरीर जल्दी संक्रमित होने लगता है. इन बिमारियों को कई बार घरेलू नुस्खों से दुरुस्त कर लिया […]
मौसम के बदलने पर बुखार, फ्लू और अन्य बिमारियों का होना आम बात है. जब भी मौसम बदलता है तब तापमान के उतार-चढ़ाव के कारण शरीर का इम्यून सिस्टम थोड़ा कमजोर हो जाता है जिसके कारण वायरस से शरीर जल्दी संक्रमित होने लगता है.
इन बिमारियों को कई बार घरेलू नुस्खों से दुरुस्त कर लिया जाता है. अक्सर आप भी अपने बच्चों को वायरल के चलते अपनी जानकारी के अनुसार दवाइयां दे देते हैं. किसी फ्लू का शिकार होने पर बुखार उतारने के लिए अगर आप पैरासिटामोल की गोली लेते हैं, तो जरा संभलें और ये लेख पढ़ लें…
एक ताजा शोध के अनुसार, पैरासिटामोल का दर्द और बुखार में ऐसा कोई असर नहीं होता जैसा अब तक माना जाता रहा है. यानी यह दवा बुखार पर बेअसर होती है.
न्यूजीलैंड के मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं ने फ्लू से पीड़ित 80 लोगों पर इसका प्रयोग कर यह बात कही है और इस बात का दावा भी किया है कि यह निष्कर्ष डॉक्टर्स के लिए भी अनभिज्ञ रहा है. हालाकि इससे जुड़ी खोज अभी भी बाकी है.
शोध के दौरान 40 लोगों को पैरासिटामोल की गोली दी गई जबकि 40 को नकली गोली दी गई. पांच दिन के बाद दोनों समूह के मरीजों की सेहत में विशेष फर्क नहीं मिला. जो कि बेहद चौंकाने वाला था.
डॉ. आइरिन ब्रेथवेट के अनुसार, ‘हमारा मानना था कि शायद वायरल के मामले में पैरासिटामोल हानिकारक है. यह हानिकारक तो नहीं है लेकिन बुखार में इसका कोई फायदा भी नहीं है.’ हालांकि शोधकर्ताओं ने इस पर और अधिक शोध की जरूरत जताई है.