Loading election data...

पाइए लम्बी उम्र और जवानी एक साथ…

जवान दिखने के लिए आप कौन-सा तरीका आजमाते हैं? क्या बुढ़ापे की निशानियां छिपाना चाहते हैं आप? क्या बढ़ती उम्र आपको परेशान कर रही है? यदि इन सभी सवालों का जवाब आप हाँ में देते हैं तो ये लेख आपके लिए ही है… बढ़ती उम्र का डर दिल से निकालने के लिए हाल ही में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 10:47 PM

जवान दिखने के लिए आप कौन-सा तरीका आजमाते हैं? क्या बुढ़ापे की निशानियां छिपाना चाहते हैं आप? क्या बढ़ती उम्र आपको परेशान कर रही है? यदि इन सभी सवालों का जवाब आप हाँ में देते हैं तो ये लेख आपके लिए ही है…

बढ़ती उम्र का डर दिल से निकालने के लिए हाल ही में वैज्ञानिकों ने एक शोध किया, जिसके बाद किसी भी व्यक्ति की जवान दिखने की इच्छा को पूरा करना आसन हो सकेगा.

वैज्ञानिकों ने तीन प्रजाति के जंतुओं में 40 हजार गुणसूत्रों का विश्लेषण करने के बाद उन 30 प्रमुख गुणसूत्रों (जीन) की पहचान की है, जिनमें मामूली बदलाव कर लंबी उम्र और अधिक समय तक जवान रहने का सपना साकार हो सकता है. इनमें से एक जीन विशेष रूप से प्रभावशाली बीकैट-1 जीन है.

स्विस फेडरल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी के एनर्जी मेटाबॉलिज्म विभाग के प्रोफेसर मिसेल रिसटोव ने कहा कि जब हम इन जीनों के प्रभाव को रोक देते हैं, तो इससे निमैटोड के जीवनकाल में कम से कम 25 फीसदी की बढ़ोतरी हो जाती है.

वह कहते हैं कि इसी तरह से मनुष्य में भी बुढ़ापा पैदा करने वाले जीनों को निष्क्रिय किया जा सकता है. हम केवल उन जीनों को पहचानने में सक्षम हो पाए हैं, जो विकास की प्रक्रिया के दौरान मानव समेत सभी सजीवों में विकसित हुए हैं और बुढ़ापा पैदा करते हैं.

इस पर शोध कार्य जारी है कि कहीं इन जीनों को निष्क्रिय करने से कोई दूसरा दुष्प्रभाव तो सामने नहीं आ जाएगा, क्योंकि इन जीनों के किसी सकारात्क प्रभाव की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता और अगर इन्हें निष्क्रिय कर दिया गया तो उसका दुष्प्रभाव भी हो सकता है.

शोधकर्ताओं का कहना है कि उनका जोर मनुष्यों के जीवनकाल को बढ़ाने पर नहीं, बल्कि उन्हें लंबे समय तक स्वस्थ रखने पर है और वे इसी दिशा में शोध कर रहे हैं.

इस शोध के माध्यम से बुढ़ापे में होने वाली बीमारियां जैसे मधुमेह और हाई-ब्लड-प्रेशर आदि को रोकने का तरीका भी ढूंढा जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version