Loading election data...

गणित बताएगा आपकी शादी की सही उम्र…

शादी की सही उम्र क्या है? कौन सी उम्र हैं जो आपको महसूस कराती हैं कि अब आप शैड के लिए तैयार हैं? शादी के साथ कई जिम्मेदारियां भी आती हैं. आजीवन वचनबद्धता के लिए आपका मानसिक, भावनात्मक और आर्थिक रूप से पूरी तरह तैयार होना बहुत जरूरी है. शादी जिंदगी भर का बंधन है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 6:02 PM

शादी की सही उम्र क्या है? कौन सी उम्र हैं जो आपको महसूस कराती हैं कि अब आप शैड के लिए तैयार हैं? शादी के साथ कई जिम्मेदारियां भी आती हैं. आजीवन वचनबद्धता के लिए आपका मानसिक, भावनात्मक और आर्थिक रूप से पूरी तरह तैयार होना बहुत जरूरी है.

शादी जिंदगी भर का बंधन है और इसका फैसला सोच-समझकर करना चाहिए. शादी की सही उम्र वही होती है, जब आप इसके लिए पूरी तरह से तैयार हों. लेकिन गणित इस बारे में कुछ और कहता है…

गणित कहता है शादी की सही उम्र 28 ओर 32 के बीच है. इस उम्र में तलाक की संभावने सबसे कम होती है. इस उम्र तक आते-आते आप मानसिक, शारीरिक और सामजिक रूप से मजबूत हो चूके होते हैं और यही क्वालिटी आपको अच्छा जीवनसाथी बनाती हैं.

इस अध्ययन से जुड़ी उटाह यूनिवर्सिटी की समाजशास्त्री निक वोल्फिंगर कहती हैं कि जो लोग 28 और 32 के बीच शादी करते हैं वह अपनी शादी सफलता के साथ निभाते हैं.

यह एक नया परिवर्तन है. आमतौर पर माना जाता रहा है कि देर से शादी करना, शादी को निभाने काबिल बनाता है. यह अध्ययन लोगों के मानसिक बदलाव को दर्शाती है.

इस अध्ययन में निक ने 2006-2010 और 2011-2013 के नेशनल सर्वे ऑफ़ फॅमिली ग्रौथ के डाटा को लेकर शोधकार्य किया. निक कहती हैं कि इस सर्वे के अनुसार उन्होंने जाना कि टीन ऐज में शादी करने से अधिकतर लोगों की पसंद-नपसंद में बदलाव आता है. जिसकी वजह से तलाक होते हैं.

बढ़ती उम्र यानी 28, 30 और 40 से पहले कि उम्र में व्यक्ति शांत और स्थिर हो जाता है. और यही उसे अच्छा जीवनसाथी बनाने में सहायक होते हैं.

यह शोध दी जनरल प्रो-मैरिज इंस्टीट्यूट ऑफ़ फॅमिली स्टडीज द्वारा प्रकाशित किया गया.

Next Article

Exit mobile version