सर्दियों में बालों को दें ‘सेहत के 10 मिनट’
सर्दियों में बालों में रुसी का होना आम समस्या है. गर्म पानी से नहाना और बालों को धोने से बचने के कारण रुसी की समस्या विकराल रूप ले लेती है. इससे निपटने के लिए हम आपके लिए लायें हैं कुछ सस्ते और 10 मिनट वाले इफेक्टिव नुस्खे. एक्सपर्ट्स के अनुसार, दही और नीबू, गर्म नारियल […]
सर्दियों में बालों में रुसी का होना आम समस्या है. गर्म पानी से नहाना और बालों को धोने से बचने के कारण रुसी की समस्या विकराल रूप ले लेती है. इससे निपटने के लिए हम आपके लिए लायें हैं कुछ सस्ते और 10 मिनट वाले इफेक्टिव नुस्खे.
एक्सपर्ट्स के अनुसार, दही और नीबू, गर्म नारियल का तेल और नीबू या दही ऐसे अद्भुत मिश्रण हैं जो आपके बालों को लम्बा, मजबूत और रुसी से मुक्त बनाते हैं.
आर्गेनिक हार्वेस्ट के सीइओ राहुल अग्रवाल ने सर्दियों में बालों के लिए कुछ खास नुस्खे बताएं हैं. आइए जाने…
दही और नीबू
दही और नीबू का मिश्रण बालों का झड़ना रोकता है. यही नहीं यह सर्दियों का बेस्ट नेचुरल कंडीशनर भी है. इसके इस्तेमाल से बालों कि जड़ों से सुखापन खत्म हो जाता है जो रुसी खत्म करने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी होता है. नीबू का साथ होने से दही बालों में हेयर मास्क का काम करता है. इसे हफ्ते में दो बार अपनाएं.
गर्म तेल मालिश
बालों की लम्बाई और खूबसूरती के लिए बालों कि जड़ों में गर्म तेल की मालिश बेहद जरुरी है.यह बालों को कुदरती पोषण देगा और रुसी को खत्म कर देगा.
तेल और कपूर
अपने सर को ठंडा बनाए रखने के लिए और जड़ों को मजबूत बनने के लिए, तेल में कपूर मिला कर इस्तेमाल करें. यह आपके बालों से रुसी को तो हटाएगा ही साथ में खुजली-खुश्की को भी खत्म कर देगा.
स्ट्रीम देना
बालों में तेल मालिश के बाद, गर्म पानी में तौलिये को भिगो कर उसे निचोड़ लें, बालों में इसे अच्छी तरह बाँध लें ताकि बालों को इसकी भाप मिल सके. इसी तरह कई बार करें और बालों में भाप लगाएं.
यह क्रिया बालों को दौबारा उगाने में मदद करती है साथ ही यह बालों के पोर खोल कर बालों को मजबूती देता है.
नीम और नारियल तेल
बालों में एंटी-फंगल इन्फेक्शन से बचने के लिए नीम और नारियल तेल को आपस में मिला कर लगाना चाहिए. यह एंटी-फंगल बालों कि जड़ों को नुकसान पंहुचाते हैं जिसके कारण जाड़ों में खुजली और जलन जैसी समस्याएं होती हैं.
नीम और नारियल का तेल जड़ों को साफ़ रखेगा. यह एक एंटीसेप्टिक दवा है जो बालों की सामान्य समस्याओं को दूर करती है.
नीम और दही
बालों की असमय सफेदी से बचने के लिए नीम और दही को मिला कर लगाएं. यह मिश्रण झड़ते बालों, सफेद बालों और कमजोर बालों के लिए रामबाण इलाज है.