डिप्रेशन के लिए ‘स्पेशल-के’

आधुनिक जीवन की जटिलताओं से जूझते हुए अक्सर लोग डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं. ऐसे में उसका इलाज करना ही अंतिम उपाय रह जाता है. डिप्रेशन से उबरने के लिए सबसे कारगर दवा के रूप में अभी हाल ही में एक शोध ने ‘स्पेशल-के’ के फायदों के बारे में बताया है. आइए जाने… डिप्रेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 7:00 PM

आधुनिक जीवन की जटिलताओं से जूझते हुए अक्सर लोग डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं. ऐसे में उसका इलाज करना ही अंतिम उपाय रह जाता है. डिप्रेशन से उबरने के लिए सबसे कारगर दवा के रूप में अभी हाल ही में एक शोध ने ‘स्पेशल-के’ के फायदों के बारे में बताया है. आइए जाने…

डिप्रेशन से त्रस्त लोगों के लिए ये एक खास खबर है. पुराने डिप्रेशन, टेंशन और स्ट्रेस से परेशान लोगों के लिए बेहोश की जाने वाली दवा कारगर सिद्ध हुई है.

हालिया हुए एक शोध के द्वारा पाया गया कि बेहोशी की दवा ‘एनेस्थेटिक केटामाइन’, जिसे स्पेशल केकहा जाता है, अब डिप्रेशन का इलाज भी कर सकती है.

न्यू हेवन स्थित येल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रोनाल्ड ने कहा, ‘बेहद तनाव से गुजर रहे लोगों में हाई फैट वाली डाइट डिप्रेशन के साथ-साथ डायबिटीज जैसी बीमारियों के होने का कारण भी बनती हैं.स्पेशल-के दवा इस असर को कम करती है.

इस शोध के लिए चूहों पर परिक्षण कर देखा गया जिसमें, केटामाइन हाई फैट वाली डाइट लेने वाले चूहों में डिप्रेशन के लक्षण को खत्म करने में मददगार पाया गया.

शोधकर्ताओं ने कहा, केटामाइन एक ऐसे प्रोटीन के निर्माण की प्रक्रिया को प्रोत्साहित करता है, जो डिप्रेशन और स्ट्रेस के चलते दिमाग में टूटे संपर्को को जोड़ने में सहायक है. डिप्रेशन से इस प्रोटीन का निर्माण रुक जाता है. स्पेशल-के लेने से यह प्रोटीन फिर अपनी पुरानी प्रक्रिया में आ जाता है.

विशेषज्ञों के अनुसार, यह दवा डिप्रेशन से परेशान लोगों के लिए अच्छा और बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version