Loading election data...

अब भारत में भी रोबोटिक सर्जरी संभव

रोबोट को अब तक कई अन्य कार्य करते हुए आपने देखा ही होगा लेकिन अब रोबोट आपके गर्दन कैंसर और सिर की सर्जरी कर सकेगा, वो भी भारत में. जी हाँ, यानी आप भी रोबोटिक सर्जरी करवा सकते हैं. आइए बताते हैं कैसे… एक प्रमुख अमेरिकी रोबोटिक सर्जन ने कहा है कि पारंपरिक तरीकों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 8:45 PM

रोबोट को अब तक कई अन्य कार्य करते हुए आपने देखा ही होगा लेकिन अब रोबोट आपके गर्दन कैंसर और सिर की सर्जरी कर सकेगा, वो भी भारत में. जी हाँ, यानी आप भी रोबोटिक सर्जरी करवा सकते हैं. आइए बताते हैं कैसे…

एक प्रमुख अमेरिकी रोबोटिक सर्जन ने कहा है कि पारंपरिक तरीकों से किए जाने वाले गर्दन कैंसर और सिर की सर्जरी में अब रोबोट मदद करेगा. जिसके कारण ये सर्जरी अधिक व्यवस्थित और बेहतरी के साथ हो पाएंगी.

स्टैनफोर्ड कैंसर सेंटर के सिर और गर्दन के कैंसर विज्ञान में अभ्यास कर रहे, 48 वर्षीय डॉ. क्रिस होल्सिंगर ने भारतीय सिर और गर्दन के कैंसर चिकित्सा विज्ञानियों के साथ हुई अपनी बातचीत में यह संभावना जताई है. डॉ. क्रिस 2008 से भारतीय सिर और गर्दन के कैंसर चिकित्सा संस्थान से जुड़े हैं.

स्मोकिंग, तंबाकू से होने वाले कैंसर और सर्जरी के लिए क्रिस भारतीय डॉक्टर्स के साथ काम करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि उनके रोबोट अधिक प्रभावी तरीकों से सर्जरी कर सकते हैं. यह आने वाले समय में चिकित्सा क्षेत्र में नई क्रांति ला सकता है.

इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च के अनुसार, सालना देश भर में 200,000 से ज्यादा सिर और गर्दन के कैंसर के मामले आते हैं जिसमें से कई मामले ओरल कैविटी, गले और आवाज़ ग्रंथि से जुड़े होते हैं.

डॉ. क्रिस का कहना है कि इन मामलों में जहाँ अधिक सतर्कता की आवश्यकता होती है वहां एक सर्जिकल रोबोट सिर और गर्दन के कैंसर को मरीज के मुंह से ऑपरेट करेगा. ऐसा करने से मरीज को अधिक दर्द नहीं होगा न ही अधिक खून बहेगा. इस सर्जरी के दौरान किसी भी प्रकार का कोई गहरा निशान तक नहीं पड़ेगा.

भारतीय डॉक्टर्स ने इस प्रस्ताव का स्वागत किया है.

Next Article

Exit mobile version