खांसी होते ही बच्चों के मुंह में दवाइयां उड़ेलने से पहले आप जरा सोच लें, कहीं ये दवा आपके बच्चे को गंभीर बीमार न कर दे. चौंकिए नहीं, ये सच है. आपके बच्चे की खांसी की दवा आपके बच्चे को परेशानी में भी डाल सकती है. जानने के लिए लेख पढ़े…
जरा सी खांसी होने पर बच्चे को तुरंत दी गई आपकी कफ सिरप बच्चे को भ्रमित कर सकती है. एक ताजा शोध के अनुसार, कौडीन युक्त कफ सिरप के ज्यादा सेवन से बच्चे भ्रम की समस्या से पीड़ित हो सकते हैं. साथ ही उन्हें नई बातों को याद रखने में भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
कौडीन को एक दर्दनिवारक दवा की तरह भी इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इसका अधिक प्रयोग खांसी की दवा के लिए ही होता है.
शोधकर्ताओं ने इस दवा के दुष्प्रभाव को तब जाना जब एक लड़की ने इसकी डोज ली. विशेषज्ञों के अनुसार, फ्लू के दौरान लड़की ने कौडीन का 15 दिनों तक रोजाना दो से तीन चम्मच सेवन किया. सामान्यता इतनी ही डोज दी जाती हैं. लड़की ने इस सीमा को पार नहीं किया, लेकिन उसने दवा का इस्तेमाल ज्यादा दिन तक कर लिया. जिसके बाद उसपर इस दवा के नकारात्मक प्रभाव दिखने लगे.
शोधकर्ताओं ने कहा कि कौडीन के कारण सेंट्रल नर्वस सिस्टम डिप्रेशन और बेतहाशा खुजली होने के दुष्प्रभाव देखे गए हैं, लेकिन भ्रमित होने की स्थिति का पहला मामला सामने आया है.
इस मामले के बाद शोधकर्ताओं ने अधययन करना चाहा जिसके बाद उन्हें यह घातक परिणाम नजर आये.
यह शोध ऑनलाइन जर्नल बीएमजे केस रिपोर्ट्स में प्रकाशित हुआ है.