क्रिसमस कहीं दे न जाए आपको ‘क्रिसमस ट्री सिंड्रोम’

क्रिसमस के दिन क्रिसमस ट्री त्यौहार की रौनक होता है. लेकिन क्‍या आप जानते हैं? क्रिसमस ट्री आपके स्‍वास्‍थ्‍य को नुकसान भी पंहुचा सकता है. चौंकिए नहीं! यह सच है कैसे? जानने के लिए लेख पढ़ें… क्रिसमस ट्री के कारण आपको पहले से हो रहे संक्रमण, सर्दी-जुकाम इत्यादि और बढ़ सकते हैं क्योंकि यह खास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 6:56 PM

क्रिसमस के दिन क्रिसमस ट्री त्यौहार की रौनक होता है. लेकिन क्‍या आप जानते हैं? क्रिसमस ट्री आपके स्‍वास्‍थ्‍य को नुकसान भी पंहुचा सकता है. चौंकिए नहीं! यह सच है कैसे? जानने के लिए लेख पढ़ें…

क्रिसमस ट्री के कारण आपको पहले से हो रहे संक्रमण, सर्दी-जुकाम इत्यादि और बढ़ सकते हैं क्योंकि यह खास तरह का फर्र वाला वृक्ष होता है. जिन लोगों को हल्का सर्दी जुकाम भी है उन्हें क्रिसमस ट्री से दूर रहना चाहिए वरना ये ट्री इस हल्के जुकाम को इंसोमिया और लिथर्जी जैसी बीमारियों में बदल सकती है. इस मेडीकल कंडीशन को क्रिसमस ट्री सिंड्रोमके नाम से जाना जाता है.

क्रिसमस ट्री से खुजली, कफ, चेस्ट पेन, सांस लेने की समस्या, आंखों से पानी बहना, नींद ना आने की समस्या होने लगती है. इतना ही नहीं कुछ बढ़ते हुए क्रिसमस ट्री के मोल्ड से कई बार लंबे समय तक होने वाला लंग इंफेक्शन तो कई बार निमोनिया और ब्रोंकाइटिस जैसी बीमारियां भी होने का खतरा भी बढ़ जाता है.

आर्टिफिशियल ट्री लगाने से से सर्दी-जुकाम बढ़ जाता है. कई बार यह अस्थमा और साँस से जुड़ी गंभीर बीमारी का कारण भी बन जाता है. जिन लोगों को साँस की बीमारी है यह एलर्जी भी है उन्हें इससे दूर रहना चाहिए.

क्रिसमस ट्री पर अध्ययन करने से यह बात सामने आई कि क्रिसमस ट्री से सांस लेने संबंधी बीमारियां बढ़ जाती हैं. इस शोध के दौरान उन लोगों का भी ट्रीटमेंट किया गया जो पहले से बीमार थे और क्रिसमस ट्री के संपर्क में आने से और बीमार पड़ गए थे.

यही नहीं जब आप इस ट्री को सजाएं तो खास ध्यान रखें. कैंडल ट्री से दूर रखें और फेस्टिवल के बाद इसके सूखने से पहले ही इसे नष्ट कर दें. यह ट्री सूखने के बाद अधिक झड़ता है जो बिमारियों को बढ़ा सकता है.

Next Article

Exit mobile version