बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा पिछले 6 महीनें से एनीमिया की दवा खा रही हैं. जी हाँ, ये बात हम नहीं बल्कि प्रियंका ने खुद कहीं है.
दरअसल, प्रियंका किशोरों में एनीमिया के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए देशव्यापी दौरे पर हैं. प्रियंका ने नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा के साथ मिलकर देशव्यापी साप्ताहिक आयरन एंड फोलिक एसिड सप्लीमेंट (डब्ल्यूआईएसएफ) जागरूकता अभियान की शुरुआत की.
इस पहल के जरिए, देशभर के किशोरों के बीच एनीमिया से बचाव की निशुल्क गोलियां वितरित की जाएगी ताकि उनमें एनीमिया को समाप्त किया जा सके.
एनीमिया के प्रति जागरूकता लाने के लिए एक लघु फिल्म भी दिखाई गई, जिसमें प्रियंका जानकारी देती हुई नजर आई फैलाती नजर आई.
प्रियंका ने कहा कि “मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि पिछले एक दशक से यूनिसेफ से जुड़ी हुई हूं और इसके जरिए अद्भुत अभियानों से जुड़ी हूं.”
प्रियंका ने एनीमिया से बचाव के लिए इस नीली गोली को अपनी खुराक में शामिल करने की बात भी कही और ये भी कहा कि स्वास्थ्य एवं पोषण देश के विकास में महत्वूपर्ण भूमिका निभाते हैं.
इसी बीच प्रियंका ने अपना उदहारण देते हुए बताया कि “मैं दिन में 16 घंटे काम करती हूं, यहां-वहां सफर करती हूं। इस वजह से मुझे ठीक तरह से खाने का भी समय नहीं मिलता। मैं पिछले छह महीने से यह गोली खा रही हूं, इससे मेरी प्रतिरक्षा प्रणाली बहुत मजबूत हुई है.
इस अभियान को लेके प्रियंका ने कहा कि ‘‘हमने लगभग छह महीने पहले भोपाल में यह अभियान शुरू किया था और तब पहली बार इसके बारे में जान पाई थी.’’