यह चौंकाने वाली खबर इंटरनेट पर वायरल हो चुकी है. जी हाँ, अब मिनटों में एक फल के द्वारा जटिल कैंसर नष्ट हो सकता है. यह खबर कैंसर पीड़ितों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है. आइए बताते हैं आपको इस अद्भुत फल के बारे में…
वैज्ञानिकों ने आश्चर्यजनक रूप से एक खोज द्वारा त्वचा के जटिल कैंसर को नष्ट करने की दवा प्राप्त कर ली है. यह खोज मेलेनोमा जैसे गंभीर कैंसर को खत्म कर सकती है.
वैज्ञानिकों ने इसे प्रभावी और प्राकृतिक रूप से कैंसर विरोधी बताया है जिसका कोई साइड इफ़ेक्ट भी नही हो सकता. इस खोज ने क्लिनिकल रिसर्च में उत्साह भर दिया है.
वैज्ञानिकों ने कैंसर की कोशिकाओं को पूरी तरह से नष्ट करने के लिए जरुरी दवा "ईवीएस-46" इस फल के बीज द्वारा खोज निकाला है. यह फल ‘’ऑस्ट्रेलियाई ब्लशवुड’’ नामक पेड़ से प्राप्त होता है. इस फल के बीजों को दवा के रूप में इस्तेमाल किया जाता है.
यह दुर्लभ पेड़ है केवल उत्तरी ऑस्ट्रेलिया के विशिष्ट क्षेत्रों में पाया जाता है.
यह अचानक से हुई खोज तब हुई जब वैज्ञानिकों ने देखा कि कुछ जंगली जानवर इस फल को चूस कर तुरंत बीज थूक दिया करते हैं. वैज्ञानिकों ने इस बीज को तेज़ी से उगलने का कारण जानने के लिए इस पर रिसर्च करना शुरू किया. जिसके बाद जानवरों पर प्रयोग करने पर इसका असर सामने आया, जो बेहद आश्चर्यचकित कर देने वाला था.
इसे दवा का इस्तेमाल वैज्ञानिकों ने मेलेनोमा पीड़िता पर भी करके देखा जो कारगार रहा. इस दवा के मिलने से पूरी दुनिया भर के लाखों लोगों को त्वचा कैंसर से निजात मिल पाने की उम्मीद जागी है.