13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपके मुहं में है आपके जीवित रहने का राज़…

क्या आप भी जानना चाहते है कि आप कब तक जीवित रहेंगे? तो इसके लिए किसी ज्योतिष की नहीं बल्कि अपने मुंह को देखें. जी हाँ, आपके मुंह की लार यानी आपका थूक आपके जीवित रहने के दिनों के बारे में बताएगा. आइए बताते हैं कैसे… आप कितने दिनों तक जीवित रहेंगे यह आपके मुंह […]

क्या आप भी जानना चाहते है कि आप कब तक जीवित रहेंगे? तो इसके लिए किसी ज्योतिष की नहीं बल्कि अपने मुंह को देखें. जी हाँ, आपके मुंह की लार यानी आपका थूक आपके जीवित रहने के दिनों के बारे में बताएगा. आइए बताते हैं कैसे…

आप कितने दिनों तक जीवित रहेंगे यह आपके मुंह से निकलने वाली लार (थूक) से पता चल जाएगा. वैज्ञानिको ने एक नए शोध ने पता लगाया जिसके द्वारा इंसान की जीवन और मृत्यु पता लगाया जा सकता है.

शोध के अनुसार, थूक से पता चल जाएगा कि कोई व्‍यक्ति कितने समय तक जिंदा रहेगा. यह शोध बताता है कि जो व्‍यक्ति मृत्‍यु के जितना करीब होता है, उसके शरीर में एक खास एंटीबॉडी की संख्‍या काफी कम हो जाती है.

ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि लार की जांच करके मनुष्‍य के कुल स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है.

विशेषज्ञों का कहना है कि खून की जांच की तुलना में इस विधि से व्‍यक्ति को जांच के दौरान किसी भी तरह का दर्द नहीं होता है.

शोध परिक्षण के लिए 639 वयस्‍क लोगों के सैंपल 1995 में लिए गए. जिसके बाद अगले 19 वर्षों तक उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी गई. इस जाँच में पाया गया कि सेक्रेटरी इम्मुनोग्लोबिन ए (secretory immunoglobin A) एंटीबॉडी का स्‍तर मृत्‍यु के करीब पहुंचे लोगों में कम पाया जाता है.

दरअसल, शरीर में मौजूद एंटीबॉडी संक्रमण से लड़ने का काम करती है और यह सफेद रक्त कोशिकाओं से स्‍त्रावित होते हैं. इनका कम होना ही मृत्यु का संकेत देती है.

बरमिंघम यूनिवर्सिटी की डॉक्‍टर एना फिलिप्‍स ने बताया कि हम कितने अच्‍छे एंटीबॉडीज को प्रोड्यूस करते हैं और उन्‍हें बनाए रखते हैं, यह कई तथ्यों पर निर्भर करता है. इनमें से कुछ कारकों जैसे उम्र, बीमारी आदि पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं होता है. लेकिन सामान्‍य परिस्थितियों में तनाव, भोजन, एक्‍सरसाइज, शराब और एल्‍कोहल जैसी चीजों से एंटीबॉडीज के निर्माण पर असर पड़ता है.

यह शोध प्लोस वन जर्नल में प्रकाशित हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें