हेल्दी लेकिन मोटे लोगों की होती है जल्दी मौत: रिसर्च

ये बात हैरान करने वाली है लेकिन ये सच है. पतले और अनहेल्दी लोगों की अपेक्षा यदि आप हेल्दी और मोटे हैं तब भी आपके पतले लोगों की तुलना में जल्दी बीमार और मरने का खतरा रहता है. यह बात एक अध्ययन के अनुसार सामने आई है. हालाकि यह भी कहा जा रहा है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 2:56 PM

ये बात हैरान करने वाली है लेकिन ये सच है. पतले और अनहेल्दी लोगों की अपेक्षा यदि आप हेल्दी और मोटे हैं तब भी आपके पतले लोगों की तुलना में जल्दी बीमार और मरने का खतरा रहता है.

यह बात एक अध्ययन के अनुसार सामने आई है. हालाकि यह भी कहा जा रहा है कि यह सच नही हो सकता लेकिन प्राप्त निष्कर्षों के आधार पर यह माना जा रहा है कि ‘मोटा व्यक्ति यदि स्वस्थ्य भी रहे, तब भी उसके जल्दी मरने का खतरा अधिक रहता है.’

शोध अनुसार, कम वजन वाले लोग यदि पूरे स्वस्थ्य नहीं हैं, तब भी उनके जल्दी मरने का खतरा कम रहता है, जबकि मोटे लोग यदि स्वास्थ्य के विभिन्न मानकों पर अपेक्षाकृत अधिक खरा उतरें तब भी उनके जल्दी मरने का खतरा अधिक रहता है.

स्वीडन की यूमिया विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने 13,17,713 व्यक्तियों का अध्ययन किया. ये सभी औसतन 29 साल के थे. वे स्वास्थ्य और जीवन के उत्तरार्ध में मृत्यु के बीच के संबंध और मोटापे का उस पर होने वाले असर को जानना चाहते थे.

अध्ययन के अनुसार, "हल्के लेकिन कम स्वस्थ्य लोगों की तुलना में मोटे लेकिन तंदरुस्त लोग अपेक्षाकृत जल्दी मर सकते हैं."

समान वजन वाले लोगों के बीच अत्यधिक स्वस्थ्य लोगों में कम स्वस्थ्य लोगों की तुलना में किसी अन्य कारण से जल्दी मरने का खतरा 48% कम होता है.

इस अध्ययन में वैज्ञानिकों ने पाया कि स्वास्थ्य से मिलने वाला लाभ मोटापा बढ़ने से कम हो जाता है और अत्यधिक मोटे लोगों में स्वस्थ्य होने का कोई विशेष लाभ नहीं मिलता.

यह अध्ययन इंटरनेशनल जर्नल ऑफ एपिडेमियोलॉजी पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.

Next Article

Exit mobile version