13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुटकियों में करें गंदे पानी को साफ: रिसर्च

गंदे पानी को साफ़ करने के झंझटो से हम बरसों से निपटते आ रहें हैं लेकिन फिर भी बढ़ते प्रदूषण के कारण इस कार्य में हम असफल ही रहे हैं. हालाकि डॉक्टर्स कहते हैं कि उबाल कर पानी पीना सबसे ‘सेफ’ है लेकिन कब तक पानी को उबलेंगे आप? अब इस झंझट को भूल जाइए. […]

गंदे पानी को साफ़ करने के झंझटो से हम बरसों से निपटते आ रहें हैं लेकिन फिर भी बढ़ते प्रदूषण के कारण इस कार्य में हम असफल ही रहे हैं. हालाकि डॉक्टर्स कहते हैं कि उबाल कर पानी पीना सबसे ‘सेफ’ है लेकिन कब तक पानी को उबलेंगे आप? अब इस झंझट को भूल जाइए. आपको बताते हैं क्यों…

शोधकर्ताओं ने जलशोधन उद्योग में क्रांति ला सकने वाली तकनीक के विकास के लिए साइक्लोडेक्सट्रिन नामक पदार्थ का इस्तेमाल किया है. यह वही पदार्थ है, जो कि एयर फ्रेशनर में इस्तेमाल किया जाता है.

वैज्ञानिकों ने दोबारा इस्तेमाल किए जा सकने वाला एक ऐसा नया पॉलीमर तैयार किया है, जो कि चंद सेकेंड में ही बहते जल में से प्रदूषकों को खत्म कर सकता है. यह ठीक वैसा ही है, जैसे घर में इस्तेमाल किए जाने वाले एयर फ्रेशनर हवा में दिखाई न पड़ने वाले प्रदूषकों को पकड़ता है और अवांछित गंध को मिटा देता है.

अमेरिका की कोर्नेल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर विल डिचेल के नेतृत्व वाले दल ने साइक्लोडेक्सट्रिन का संरंध्र रूप तैयार किया. साइक्लोडेक्सट्रिन के इस रूप ने पारंपरिक तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले सक्रिय कार्बन की तुलना में प्रदूषकों के अवशोषण की क्षमता कुछ मामलों में 200 गुना से भी ज्यादा दिखी.

साइक्लोडेक्सटेरिन से बने पुराने पॉलिमरों की तुलना में सक्रिय कार्बनों का सतही क्षेत्रफल तो ज्यादा होता है लेकिन जितनी मजबूती से साइक्लोडेक्सटेरिन प्रदूषकों को बांधकर रख पाता है, उतनी मजबूती सक्रिय कार्बन नहीं दिखा पाते.

डिचेल ने कहा, ‘सबसे पहले तो हमने साइक्लोडेक्सटेरिन से बने ज्यादा सतही क्षेत्रफल वाले पदार्थ का निर्माण किया. हमने कुछ लाभ सक्रिय कार्बन के शामिल किए और कुछ निहित लाभ साइक्लोडेक्सटरिन के थे.

उन्होंने कहा, ‘ये पदार्थ बहते पानी से कुछ ही सेकेंड में प्रदूषकों को मिटा देंगे.साइक्लोडेक्सटेरिन वाले पॉलीमर का पुनरूत्पादन आसानी से और सस्ते तरीके से किया जा सकता है. इसका कई बार दौबारा इस्तेमाल किया जा सकता है और तारीफ की बात यह है कि इसके प्रदर्शन में कोई कमी भी नहीं आती.

यह शोध नेचर जर्नल में प्रकाशित हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें