मोटे लोगों की समस्या है की उन्हें ओवरईटिंग करने की आदत होती है. पेट भर गया हो लेकिन उनका मन नहीं कभी नहीं भरता जिसकी वजह से ही उनका वजन बढ़ता जाता है. लेकिन मोटे लोगों की इस अत्यधिक खाने की आदत को कम करने के लिए विज्ञानिकों ने हल खोज निकाला है.
मोटे लोगों में खाने की आदतों को नियंत्रित करने का एक आसान तरीका अब विज्ञानिकों के हाथ में है. ब्रिटेन में एक ऐसे गुब्बारे के इस्तेमाल को मंजूरी मिली है जो पेट में जाकर भूख को नियंत्रित रखता है. और यही कम भोजन करने की वजह समय के साथ व्यक्ति का वजन भी कम करता है.
इस गुब्बारे को अमेरिकी कंपनी एल्यूरिन टैक्नोलॉजीज ने विकसित किया है. मोटापा घटाने की इस प्रक्रिया में व्यक्ति को पॉलीमर से बना गुब्बारा निगलना होता है. उसके बाद इससे जुड़े कैथेटर की मदद से डॉक्टर इसमें पानी भर देते हैं. ऐसा होने से व्यक्ति के पेट में अच्छी-खासी जगह भर जाती है. और इस तरह से भूख कम हो जाती है और इस स्थिति में व्यक्ति कम खाना खाता है.
करीब चार महीने बाद इस गुब्बारे पर लगा वॉल्व खुल जाता है और उसका पानी निकल जाता है और गुब्बारा आम पाचन प्रक्रिया के जरिए शरीर से बाहर आ जाता है.
विशेषज्ञ, प्रोफेसर माइक का कहना है कि यह मोटापे का स्थायी इलाज नहीं है. यह कुछ समय के लिए ही वजन कम करने में मदद कर सकता है.
दरअसल, इस गुब्बारे की मदद से व्यक्ति कम खाने की आदत अपना लेगा. यह तकरीबन 4 महीने तक व्यक्ति के पेट में रहेगा और तब तक कम खाने की आदत डालना ही, मोटापे को कम करने का विकल्प होगा.