भारतीय मूल के एक शीर्ष कैंसर अनुसंधान विशेषज्ञ हरपाल सिंह कुमार को कैंसर के उपचार और उसकी रोकथाम में ‘प्रभावशाली‘ काम के लिए महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने ‘नाइटहुड’ से नवाजा. उनका नाम जारी की गई वार्षिक ‘न्यू ईयर्स ऑनर्स‘ सूची में शामिल किया गया है.
कैंसर रिसर्च के मुख्य कार्यकारी हरपाल सिंह कुमार के प्रशस्ति पत्र में कहा गया है कि उन्हें कैंसर संबंधी अनुसंधान में उनकी सेवाओं और ‘कैंसर से जुड़ी देखभाल और कैंसर की रोकथाम, उसके शीघ्र निदान और उपचार में अनुसंधान को प्रोत्साहित करने में अत्यधिक प्रभावशाली भूमिका‘ निभाने के लिए सम्मानित किया गया जा रहा है.
इसमें कहा गया है, ‘सीआरयूके की आय और अनुसंधान पर खर्च इस समय पहले की तुलना में सर्वाधिक है. उनके नेतृत्व में इसने धूम्रपान कम करने और 18 से कम आयु के लोगों के लिए सनबैड प्रतिबंधित करने की दिशा में कदम उठाने के लिए सरकार पर दबाव बनाने में अहम भूमिका निभाई है.’
प्रशस्ति पत्र में कहा गया है, ‘उन्होंने इंडीपेंडेंट कैंसर टास्कफोर्स की भी अध्यक्षता की और जुलाई 2015 में प्रकाशित एनएचएस कैंसर रणनीति ‘अचीविंग वर्ल्ड क्लास कैंसर आउटकम्स : ए स्ट्रेटजी फोर इंग्लैंड 2015-20’ का भी लेखन किया.‘