Loading election data...

ब्रेस्ट कैंसर की दवा करेगी दूसरे कैंसर का भी इलाज: रिसर्च

कैंसर से जूझ रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. अब ब्रेस्ट कैंसर की दवा से ही, किसी दूसरे कैंसर का इलाज भी हो सकने की उम्मीद की जा रही है. यह अमेरिका में हुए एक शोध के बाद सामने आया है. हालिया हुए एक शोध के अनुसार, ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में कारगर पाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 9:32 PM

कैंसर से जूझ रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. अब ब्रेस्ट कैंसर की दवा से ही, किसी दूसरे कैंसर का इलाज भी हो सकने की उम्मीद की जा रही है. यह अमेरिका में हुए एक शोध के बाद सामने आया है.

हालिया हुए एक शोध के अनुसार, ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में कारगर पाई गई नई दवा अन्य प्रकार के कैंसर में भी फायदेमंद है.

पल्बोसिक्लिब नामक दवा मरीज के इलाज के दौरान एंजाइम सीडीके-4 और सीडीके-6 को प्रेरित करके कैंसर कोशिकाओं के तेज विघटन होने की प्रक्रिया को रोकती है.

अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया के पेरेलमैन स्कूल ऑफ मेडिसिन के शोधकर्ता एमी क्लार्क के अनुसार, ‘सभी जीवित कोशिकाओं में विघटन होता है. पल्बोसिक्लिब में इस विघटन को रोकने की विशेष क्षमता होती है. इस खूबी का बड़े पैमाने पर प्रयोग किया जा सकता है.’

क्लार्क के अनुसार, ‘इस दवा को कैंसर के अन्य इलाज जैसे इंडोक्राइन और कीमोथेरेपी के साथ मिलाकर उत्साहजनक नतीजे मिल सकते हैं.

शोधकर्ताओं ने लिंफोमा, सरकोमा और टेराटोमा जैसे कैंसर के कुछ दुर्लभ प्रकारों पर इस दवा का कारगर परीक्षण किया है. जो बेहद सकारात्मक तरीके से लाभदायक रहा.

यह शोध जामा ऑन्कोलॉजी जर्नल में प्रकाशित हुआ है.

Next Article

Exit mobile version