हल्दी से दूर होती है मुंहासों की समस्या
हल्दी का उपयोग हर घर में मसाले के रूप में होता है. इसके अलावा इसके अंदर कई औषधीय गुण भी होते हैं. प्रस्तुत हैं इससे कुछ प्रमुख उपचार. – हल्दी का चूर्ण और थोड़ा दूध मिला कर बनाया पेस्ट मुहासों, सफेद दागों या काले दागों, रूखी त्वचा, धब्बे, खुजली आदि में लगाने से लाभ मिलता […]
हल्दी का उपयोग हर घर में मसाले के रूप में होता है. इसके अलावा इसके अंदर कई औषधीय गुण भी होते हैं. प्रस्तुत हैं इससे कुछ प्रमुख उपचार.
– हल्दी का चूर्ण और थोड़ा दूध मिला कर बनाया पेस्ट मुहासों, सफेद दागों या काले दागों, रूखी त्वचा, धब्बे, खुजली आदि में लगाने से लाभ मिलता है.
– कटे एवं पके हुए घावों पर हल्दी का चूर्ण छिड़कने से घाव शीघ्र भरते हैं.
– कट जाने पर खून न रुके, तो उस जगह थोड़ा सरसों तेल लगा कर उस पर हल्दी का चूर्ण छिड़कें. खून का बहना बंद हो जायेगा.
– बवासीर का दर्द, जलन ठीक करने के लिए हल्दी का चूर्ण मस्सों पर छिड़कें.
– चेहरे व त्वचा के सौंदर्य को निखारने के लिये हल्दी के उबटन का प्रयोग करें.
– एलर्जी, शीतपित्ती, जलन होने पर हल्दी को पानी के साथ पेस्ट बना कर लगाने से आराम मिलता है. फोड़े-फुंसी को पकाने के लिए हल्दी की पुल्टिस बांधे.
– शरीर में सूजन, दर्द और जलन हो, तो हल्दी का पेस्ट लगाने से आराम होगा.
– साइनोसाइटिस में हल्दी चूर्ण एक से दो ग्राम दिन में दो बार खाएं.