Loading election data...

स्मार्टफोन से होगा ‘डायबिटीज का इलाज’

स्मार्ट फ़ोन नए ज़माने की देन है और अब ये हर पीढ़ी के लिए उपयोगी होता जा रहा है. यही नहीं आने वाले कुछ दिनों में कई बिमारियों का इलाज करते हुए भी दिखेंगे. जी हाँ, आइये आपको बताते हैं… अमेरिकी वैज्ञानिकों ने ऐसी तकनीक विकसित की है, जिसकी सहायता से आपका स्मार्टफोन डायबिटीज पीड़ित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 8:41 AM

स्मार्ट फ़ोन नए ज़माने की देन है और अब ये हर पीढ़ी के लिए उपयोगी होता जा रहा है. यही नहीं आने वाले कुछ दिनों में कई बिमारियों का इलाज करते हुए भी दिखेंगे. जी हाँ, आइये आपको बताते हैं…

अमेरिकी वैज्ञानिकों ने ऐसी तकनीक विकसित की है, जिसकी सहायता से आपका स्मार्टफोन डायबिटीज पीड़ित व्यक्ति का ब्लड शुगर जांचकर खुद इंसुलिन की खुराक देने में सक्षम हो सकेगा

अमेरिका की वर्जीनिया यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर डायबिटीज के वैज्ञानिकों ने पेन ड्राइव के आकार वाले सेंसर और पहनने लायक इंसुलिन पंप की मदद से कृत्रिम पैंक्रियाज जैसी व्यवस्था को बनाया है

प्रमुख शोधकर्ता कोवात्चेव ने बताया कि उनकी टीम 2006 से ही ऐसा कृत्रिम पैंक्रियाज बनाने की दिशा में काम कर रही थी. अब यह न सिर्फ बन चुका है, बल्कि स्मार्टफोन से इसे आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है.

इस कृत्रिम पैंक्रियाज को इस साल अमेरिका में बड़े पैमाने पर क्लिनिकल परीक्षण के लिए उतारा जाएगा.

सेंसर ऐसे करता है काम

हाथ, पैर या पेट पर कहीं भी पहना जा सकने वाला खास सेंसर हर पांच मिनट में मरीज के शरीर से ब्लड शुगर का डाटा एप के जरिये स्मार्टफोन तक भेजेगा.

डाटा विश्लेषण करने के बाद जरूरत होने पर स्मार्टफोन इंसुलिन पंप को शरीर में इंसुलिन आपूर्ति का निर्देश देगा.

इंसुलिन पंप बेल्ट या किसी भी कपड़े के साथ पहना जा सकेगा. यह बेहद बारीक सुई से शरीर में इंसुलिन की आपूर्ति करेगा.

वैज्ञानिकों का दावा है कि सुई इतनी बारीक है कि मरीज को इसका एहसास भी नहीं होगा और इलाज भी हो जाएगा.

Next Article

Exit mobile version