एक्सरसाइज से भी दूर होता है ‘प्रोस्टेट कैंसर’

एक्सरसाइज के हजारों गुण है. यह न सिर्फ शरीर तो मजबूत करती ही है बल्कि अब इसे प्रोस्टेट कैंसर में इलाज की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. जी हाँ, यह कहना है ब्रिटेन के शोधकर्ताओं का. विस्तार से जानने के लिए लेख पढ़ें… एक्सरसाइज प्रोस्टेट कैंसर का इलाज करने में भी सहायक है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 9:09 AM

एक्सरसाइज के हजारों गुण है. यह न सिर्फ शरीर तो मजबूत करती ही है बल्कि अब इसे प्रोस्टेट कैंसर में इलाज की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. जी हाँ, यह कहना है ब्रिटेन के शोधकर्ताओं का. विस्तार से जानने के लिए लेख पढ़ें…

एक्सरसाइज प्रोस्टेट कैंसर का इलाज करने में भी सहायक है और इसकी अधिक जानकारी के लिए ब्रिटेन की शेफील्ड हलाम यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता जल्द ही इस पर व्यापक परीक्षण शुरू करेंगे.

शोधकर्ता डॉ. लियाम बोर्क के अनुसार, ‘इस बात के प्रमाण मिले हैं कि प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित जो व्यक्ति सक्रिय रहते हैं, उनमें अन्य की तुलना में यह बीमारी यादा तेजी से ठीक होती है.

हालाकि, यह स्पष्ट नहीं है कि ऐसा क्यों होता है लेकिन संभव है कि व्यायाम कैंसर कोशिकाओं की वृद्धि को नियंत्रित करने वाले कुछ जीन की गतिविधियों को प्रभावित करता हो.’

इसके परिक्षण के लिए शोधकर्ताओं ने 50 ऐसे पुरुषों को लिया जो प्रोस्टेट कैंसर के शुरुआती स्टेज पर थे. इनमें से आधे मरीजों को प्रतिदिन(1 साल तक) एक्सरसाइज ट्रेनर के साथ डेढ़ घंटे तक एरोबिक एक्सरसाइज करायी गई. जबकि बाकी आधे मरीजों को सिर्फ एक्सरसाइज के गुणों के बारे में बताया गया.

उन्होंने बताया कि पिछले 8 साल से शोधकर्ता व्यायाम और बीमारी के इलाज के बीच संबंधों पर शोध कर रहे हैं. आगे अध्ययन के दौरान उन्हीं तथ्यों का परीक्षण किया जाएगा, जो अब तक के शोध में सामने आए हैं. परीक्षण सफल रहा तो प्रोस्टेट कैंसर के इलाज की दिशा में क्रांतिकारी परिवर्तन हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version