नारियल पानी है खूबसूरती का ऑक्सीजन

जो खूबसूरती आपको प्राकृतिक चीजों से मिलती है. वह किसी भी कृत्रिम तरीके से नहीं मिल सकती. खुद जैकलीन फर्नांडीस और अक्षय कुमार जैसे अभिनेता भी नेचुरल तरीके से ही अपनी त्वचा को खूबसूरत बना कर रखने में यकीन करते हैं और इसके लिए वे बहुत बड़ी या खास चीजों का इस्तेमाल नहीं बस नारियल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2016 8:41 AM

जो खूबसूरती आपको प्राकृतिक चीजों से मिलती है. वह किसी भी कृत्रिम तरीके से नहीं मिल सकती. खुद जैकलीन फर्नांडीस और अक्षय कुमार जैसे अभिनेता भी नेचुरल तरीके से ही अपनी त्वचा को खूबसूरत बना कर रखने में यकीन करते हैं और इसके लिए वे बहुत बड़ी या खास चीजों का इस्तेमाल नहीं बस नारियल पानी का सेवन करते हैं.

यह हकीकत है कि जो खूबसूरती आपको प्राकृतिक चीजों से मिलती है. वह किसी भी कृत्रिम तरीके से नहीं मिल सकती. खुद जैकलीन फर्नांडीस और अक्षय कुमार जैसे अभिनेता भी नेचुरल तरीके से ही अपनी त्वचा को खूबसूरत बना कर रखने में यकीन करते हैं और इसके लिए वे बहुत बड़ी या खास चीजों का इस्तेमाल नहीं बस नारियल पानी का सेवन करते हैं. जी हां, यह जान कर आपको आश्चर्य होगा कि नारियल पानी आपकी त्वचा के लिए बेहतरीन चीज है और इसे आप कई रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं. खास बात यह है कि यह आपको पूरे साल उपलब्ध होता है और आप आसानी से इसका सेवन कर सकती हैं.

– यह हकीकत है कि आपको नारियल पानी से परफेक्ट इंस्टेंट ग्लो मिल सकता है. अगर आप फौरन ग्लो चाहती हैं तो आपको नारियल पानी का न सिर्फ सेवन करना चाहिए. और साथ ही रोजाना उसके पानी से अपने चेहरे को धोना चाहिए.

– अगर आप अपनी त्वचा को खिला-खिला रखना चाहती हैं तो आप नारियल पानी में हल्दी और चंदन मिला कर उसका लेप लगा सकती हैं. इससे भी चेहरे में काफी निखार आता है.

– आपको जान कर हैरानी होगी, लेकिन यह हकीकत है कि नारियल पानी मॉइचराइजर का भी काम करता है. इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे से अतिरिक्त तेल निकल जाता है. इससे शरीर का रूखापन भी कम होता है. इसलिए नहाते वक्त इसके पानी का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. इससे आपके शरीर की अंदरूनी सफाई भी हो जाती है.

– आपको जान कर हैरानी होगी कि नारियल पानी आपके शरीर के टैनिंग को भी ठीक कर सकता है. साथ ही चेहरे के डार्क सर्कल्स और दाग धब्बों से निजात पाने में नारियल पानी काफी सहायक होता है.अगर रोजाना नारियल पानी डार्क स्पॉट्स पर लगाये जायें और मुंहासों पर लगाये जायें तो आपका चेहरा साफ और डार्क सर्कल्स खत्म हो सकते हैं.

– नारियल पानी के सेवन से बालों के गिरने की समस्या से भी निजात पाया जा सकता है. नारियल तेल के अलावा आपको नारियल का पानी भी बालों को काफी लाभ देता है. नारियल पानी के उपयोग से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और दो मुंहे बालों से भी छुटकारा मिलता है. साथ ही इसे बालों में लगाने से सिर से रूसी भी गायब हो जाती है.

Next Article

Exit mobile version