हाइट बढ़ने के लिए क्या खाए? हाइट बढ़ने के लिए टिप्स क्या हैं. हाइट बढ़ने के लिए फुड कौन सा खाना चाहिए या इसके तरीके क्या हैं ? अगर आप इन्ही सभी सवालों से परेशान हैं तो यह लेख आपके लिए ही है.
पुरुषों को लम्बाई कम होने की वजह से अक्सर शर्मिंदा होना पड़ता है लेकिन इस लेख को पढ़ने के बाद उन्हें ऐसा नहीं करना पड़ेगा बल्कि यह उनके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है. आइए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे पोषक तत्व जिनका उपयोग कर के आप अपनी रुकी हुई लंबाई को बढ़ा सकते हैं.
कैल्शियम
कैल्शियम शरीर के लिए एक आवश्यक खनिज है. यह हड्डियों को मजबूत बनाता है. कैल्शियम हमें दूध, चीज़, दही आदि में मिलता है. ऊंचा लंबा कद पाने के लिए कैल्शियम बेहद जरूरी है.
मिनरल
खनिज हड्डी के ऊतकों का निर्माण करता है. ये हड्डी के विकास और शरीर में रक्त के प्रवाह में सुधार करते हैं. अगर आपको अपनी लंबाई बढ़ानी है तो खनिज से भरपूर तत्वों का इस्तेमाल करें. यह पालक, हरी बीन्स, फलियां, ब्रोकोली, गोभी, कद्दू, गाजर, दाल, मूंगफली, केले, अंगूर और आड़ू में पाया जाता है.
विटामिन डी
लंबाई बढ़ाने के लिए जिस विटामिन की सबसे ज्यादा जरूरत होती है उनमें से एक है विटामिन डी अच्छी तरह से कैल्शियम को हड्डी में अवशोषित करने के लिए, हड्डी के विकास के लिए और प्रतिरक्षा प्रणाली के बेहतर कार्य करने के लिए आपको विटामिन डी की जरूरत होती है जो मछली, दाल, अंडा, टोफू, सोया मिल्कर, सोया बीन, मशरूम और बादाम आदि में पाया जाता है.
प्रोटीन
प्रोटीन रिच फूड न केवल हेल्थी होते हैं बल्कि आपकी हाईट भी बढ़ाते हैं. यह शरीर की कोशिकाओं की मरम्मत करते हैं. अमीनो एसिड से भरपूर पदार्थ शरीर को सही ग्रोथ और बेहतर कार्य करने की क्षमता प्रदान करते हैं. कुछ आहार जिनमें प्रोटीन पाए जाते हैं वह हैं- मछली, दूध, चीज़, बींस, मीट, मूगंफली, दालें और चिकन आदि.
विटामिन ए
शरीर के अंगों के सही प्रकार से कार्य करें इसके लिए आपको विटामिन-ए से भरा हुआ आहार अपने रोजाना आहार में शामिल करना चाहिए. इससे हड्डियां मजबूत रहेंगी और साथ ही लम्बाई भी बढ़ेगी. पालक, चुकदंर, गाजर, चिकन, दूध, टमाटर आदि के अलावा सब्जियों के जूस का भी सेवन करें.
इसके अलावा कुछ छोटी-छोटी बातें है जिनको अपनाकर भी आप अपनी हाईट बढ़ा सकते है, जैसे- सही तरीके से बैठें और चलें. कभी भी झुककर बैठना और चलना नहीं चाहिए. चलते और बैठते समय अपनी कमर को सीधा रखें. समय पर सोएं. देर रात तक जागना नहीं चाहिए. रात 10 बजे तक सो जाएं और सुबह उठकर थोड़ा-सा व्यायाम करें, अच्छा रहेगा.