20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैप्सूल दिखायेगा पेट का कैंसर

ट्यूमर यदि शरीर के बाहरी हिस्से में हो, तो उसके बारे में जानकारी लेना आसान है. यदि यह शरीर के अंदर हों, तो फिर कई तरह की परेशानियां आती हैं. ट्यूमर के डिटेक्शन और रिसेक्शन में आमतौर पर फ्लोरोसेंस लाइट का इस्तेमाल होता है. हालांकि इन किरणों का प्रयोग मशीनों की क्वालिटी पर निर्भर करता है. […]

ट्यूमर यदि शरीर के बाहरी हिस्से में हो, तो उसके बारे में जानकारी लेना आसान है. यदि यह शरीर के अंदर हों, तो फिर कई तरह की परेशानियां आती हैं. ट्यूमर के डिटेक्शन और रिसेक्शन में आमतौर पर फ्लोरोसेंस लाइट का इस्तेमाल होता है. हालांकि इन किरणों का प्रयोग मशीनों की क्वालिटी पर निर्भर करता है. इसलिए बेहतर काम करनेवाली मशीनों का आकार कम-से-कम हैंडहेल्ड डिवाइसों जितना होता है.
हाल ही में यूनविर्सिटी आॅफ ग्लासगो के वैज्ञानिकों ने एक कैप्सूल तैयार किया है. इसमें एक क्रेम एलइडी, एक डिटेक्टर (कॉम्प्लिमेंटरी मेटल आॅक्साइड सेमीकंडक्टर सिंगल फोटॉन एवलांश डिटेक्टर इमेजिंग एरे) और वायरलेस कम्यूनिकेशन की सुविधा है. इस कैप्सूल को आराम से निगला जा सकता है.
इस डिवाइस की मदद से गैस्ट्रो इंटेस्टाइनल ट्रैक्ट में भी प्रभावी तरीके से कैंसर को स्पॉट कर पाना संभव हो सकेगा. किसी भी अन्य एंडोस्कोपी डिवाइस की तुलना में यह कैप्सूल अधिक समय तक ट्यूमर के संपर्क में रहता है. अभी इस डिवाइस का प्रोटोटाइप तैयार किया गया है और इसका इस्तेमाल सिर्फ पेट के अंदर की तसवीरों को देखने के लिए किया गया है. अभी डिवाइस की क्षमता को और बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. हो सकता है इस डिवाइस में अल्ट्रासाउंड तकनीक को भी जोड़ी जाये.
इन उपायों से स्वस्थ रहेंगे आपके मसूड़े
मुंह से बदबू आमतौर पर बैक्टीरिया के कारण आती है. कुछ आसान उपायों से इस समस्या को दूर किया जा सकता है.
– तुलसी : की तीन-चार कोपलें रोज चबाने से खून साफ रहता है, साथ ही मुंह के बैक्टीरिया नष्ट होकर दुर्गंध से मुक्ति मिलती है. पुदीने के पत्ते भी यही लाभ देंगे.
– सौंफ और धनिया : खाने के बाद थोड़ा सौंफ, चीनी और धनिये को चबाने से खाना जल्दी पचेगा, बदबू भी दूर होती है. यह माउथ फ्रेशनर की तरह है.
– अदरक : इसके छोटे-छोटे टुकड़े काट कर दांतों के नीचे रखने पर मुंह की बदबू दूर होती है. अदरक की चाय पीने से भी मुंह की बदबू दूर होती है.
– नारियल तेल : हफ्ते में एक बार इससे कुल्ला करने से मुंह की बदबू दूर रहती है. थोड़ा नारियल तेल मुंह में 20-25 मिनट रखना होता है.
– मीठा सोडा : टूथपेस्ट में मीठा सोडा मिला कर ब्रश करने से बदबू दूर होगी.
– तेल-नमक : रोज एक बार थोड़े नमक में सरसों तेल मिला कर मसूड़ों की मालिश करें. दांत और मसूड़े स्वस्थ रहेंगे और मुंह की बदबू भी दूर होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें