12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या आप भी ‘इटली वासियों की तरह’ 100 साल से अधिक जीना चाहते हैं?

अभी हाल ही में डब्ल्यूएचओ की स्वास्थ्य और उम्र संबंधी नवीनतम रिपोर्ट में दिए गये आंकड़ों ने सबको चौंका दिया है. इन आंकड़ों के अनुसार, समूचे यूरोपीय देशों में इटली ही ऐसा देश है जहाँ के लोग सबसे ज्यादा जीते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इटली वासियों के इतना अधिक जीने का असली […]

अभी हाल ही में डब्ल्यूएचओ की स्वास्थ्य और उम्र संबंधी नवीनतम रिपोर्ट में दिए गये आंकड़ों ने सबको चौंका दिया है. इन आंकड़ों के अनुसार, समूचे यूरोपीय देशों में इटली ही ऐसा देश है जहाँ के लोग सबसे ज्यादा जीते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इटली वासियों के इतना अधिक जीने का असली राज क्या है? आइये हम आपको बताते हैं……

विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ के अनुसार, इटली 65 से अधिक आयु वाली सर्वाधिक आबादी वाला यूरोपीय देश है और इस मामले में वह दुनिया में दूसरे स्थान पर है.

इन आंकड़ों के लिए इटली में 100 साल से अधिक आयु वाली आबादी का विशेष आंकड़ा भी रखा गया है, जिसके अनुसार इटली में इस समय 110 वर्ष के लोगों की संख्या 24 है और 116 वर्षीय एम्मा मोरानो इटली की सबसे उम्रदराज नागरिक हैं. उनका जन्म 29 नवंबर 1899 को उत्तरी इटली के पिडमोंट क्षेत्र में हुआ और वे अभी भी वहीं रहतीं हैं.

मोरानो यूरोप की सबसे उम्रदराज महिला भी हैं जो 19वीं शताब्दी में पैदा हुई इस समय दुनिया की अकेली जीवित मनुष्य हैं.

यह जानकारी ग्रेरोन्टोलॉजी शोध समूह ने दी है जो दुनिया भर में उम्रदराज लोगों का आंकड़ा इकट्ठा करती है. इस समूह के आंकड़े के मुताबिक मोरोन दुनिया की दूसरी सबसे उम्रदराज महिला हैं. सबसे पहला नंबर अमेरिका की सुसानाह मशत जोन्स का है जो उसी साल 6 जुलाई को पैदा हुईं थीं.

मोरानो का स्वास्थ्य भी काफी अच्छा है. उन्होंने अभी हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उनके हर रोज के खाने में अंडे जरूर शामिल होते हैं और उन्हें गाने गाना बेहद पसंद है. हर रोज वह एक ही समय पर सोने जाती हैं. खराब बर्ताव के कारण अपने पति को छोड़ने के बाद से ही मोरानो के सोने-जागने का यही तय समय चल रहा है. अब वह एक स्वतंत्र जीवन जी रहीं हैं.

डब्ल्यूएचओ की सहायक महानिदेशक (परिवार, महिला व शिशु स्वास्थ्य) फ्लाविया बस्टेरो का कहना है कि ज्यादा उम्र के जीने के कई कारण होते हैं. पहला कारण है उन देशों में जहां नवजात शिशुओं के बचने की दर सबसे अधिक हैं, जहां बच्चों का उचित टीकाकरण किया जाता है. साथ ही जहां का वातावरण स्वच्छ है और सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाएं अच्छी हालत में उपलब्ध हैं, वहां लोगों की लंबी आयु होने की संभावना सबसे अधिक होती है.

उनका कहना है कि लोगों की लंबी आयु का मतलब है कि वहां स्वास्थ्य सुविधाएं अच्छी हालत में हैं. इसके अलावा खान-पान का भी आयु पर काफी असर होता है.

विषुवतरेखीय भोजन का भी इटली के लोगों की ज्यादा आयु से विशेष संबंध है. वहां फल, सब्जियां, मछली, अनाज और सब्जियों में पाए जाने वाले प्रोटीन का सेवन काफी किया जाता है. ये सारे तत्व उम्र बढ़ाने वाले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें