ब्लडप्रेशर की जानकारी देगा ‘सेल्फी कैमरा’: रिसर्च
ब्लडप्रेशर मापने के लिए तरह-तरह के विकल्प अपनाए जाते हैं. कभी-कभी ये विकल्प मरीज को परेशान भी कर देते हैं लेकिन हालिया हुई एक खोज ने इस परेशानी और ब्लडप्रेशर मापने की प्रकिया को आसान बना दिया है. आइये आपको बताते हैं… जल्द ही ब्लडप्रेशर मापने की परेशानियों से आप निजात पा लेंगे यही नहीं, […]
ब्लडप्रेशर मापने के लिए तरह-तरह के विकल्प अपनाए जाते हैं. कभी-कभी ये विकल्प मरीज को परेशान भी कर देते हैं लेकिन हालिया हुई एक खोज ने इस परेशानी और ब्लडप्रेशर मापने की प्रकिया को आसान बना दिया है. आइये आपको बताते हैं…
जल्द ही ब्लडप्रेशर मापने की परेशानियों से आप निजात पा लेंगे यही नहीं, इसके लिए डॉक्टर को मरीज को छूने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. डॉक्टर यह भी आसानी से पता लगा लेंगे कि रोगी के शरीर में कहीं ब्लॉकेज तो नहीं है.
वाटरलू विश्वविद्यालय से संबद्ध बढ़ती उम्र पर अनुसंधान करने वाले संस्थान के सिस्टम डिजाइन इंजीनियरिंग में पीएचडी कर रहे रॉबर्ट एमलार्ड ने ऐसा ‘सेल्फीकैमरा’ बनाया है जिससे शरीर के रक्त संचार को देखा जा सकता है. यह वीडियो कैमरा जैसा है जिससे शरीर के अंदर रक्त नलियों को देखने में आसानी रहेगी. इससे कोई एक्सरे रेडिएशन नहीं होगा, अल्ट्रासाउंड की भी जरूरत नहीं होगी.
हालाकि, अभी यह प्रयोग की अवस्था में है. कैमरा और एलईडी लाइट के जरिये इससे प्रयोग किए जा रहे हैं. लोगों के शरीर को लाइट और कैमरे के बीच 20 सेंटीमीटर और फिर 1.5 मीटर की दूरी पर रखकर देखा गया कि क्या परिणाम आते हैं. दोनों ही स्थितियों में रक्त संचार स्पष्ट पाए गए.
एमलार्ड के अनुसार, इससे उन लोगों के बारे में जानने में सुविधा होगी जिनकी उम्र बढ़ रही है. उनके शरीर के रक्त संचार की जांच की जा सकेगी. यह पता लगाने में सुविधा होगी कि किसी अंग में ब्लॉकेज की आशंका तो नहीं है. उम्र बढ़ने पर पैर लड़खड़ाने लगते हैं. इस तरह के कैमरे से इसकी असली वजह पता लगाने में सुविधा होगी. गंभीर रूप से जले लोगों की नसों की हालत का भी पता लगाना आसान होगा.
इस खोज से जुड़े अध्ययन को नेचर जर्नल में प्रकाशित किया गया है.