Loading election data...

प्रेगनेंसी में पैरासीटामोल हो सकती है खतरनाक: रिसर्च

अक्सर दर्द होने पर हम पैरासिटामोल जैसी पेनकिलर लेना ठीक समझते हैं लेकिन यदि आप यही दवा किसी प्रेग्नेंट महिला को दे रहें हैं तो जरा रुकिए….. प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं को अक्सर छोटे-मोटे दर्द होते ही रहते हैं जिसके लिए यदि वह पैरासिटामोल जैसी आम दर्द निवारक दवा ले रही हैं तो आप उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2016 7:24 PM

अक्सर दर्द होने पर हम पैरासिटामोल जैसी पेनकिलर लेना ठीक समझते हैं लेकिन यदि आप यही दवा किसी प्रेग्नेंट महिला को दे रहें हैं तो जरा रुकिए…..

प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं को अक्सर छोटे-मोटे दर्द होते ही रहते हैं जिसके लिए यदि वह पैरासिटामोल जैसी आम दर्द निवारक दवा ले रही हैं तो आप उन्हें ऐसा न करने दें. अन्यथा यह उन्हें होने वाले बच्चे को प्रभावित कर सकता है.

हालिया हुए एक नए अध्ययन के अनुसार, पैरासिटामोल जैसे दर्द निवारकों का प्रयोग करने से होने वाले बच्चे में या आने वाली पीढ़ियों की प्रजनन क्षमता कम होती जाती है.

ब्रिटेन में एडिनबरा विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने चूहों पर इसका परीक्षण किया और पाया कि जब एक चूहिया को प्रेगनेंसी के दौरान सामान्य दर्द निवारक दवाएं दी गईं तो उसकी मादा संतान में अंडाणुओं की संख्या कम पायी गई.

कुछ ऐसा ही प्रभाव नर संतानों के जन्म पर भी देखने को मिला. उनके पास उन कोशिकाओं की कमी थी जो भविष्य में शुक्राणुओं की संख्या बढ़ा सकते थे.

जबकि वयस्क होने के समय तक उनकी प्रजनन प्रणाली सामान्य हो गई.

शोधकर्ताओं के अनुसार, यह खोजें महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इनसे चूहों और इंसानों के बीच प्रजनन प्रणाली के बीच समानता को समझने में मदद मिलेगी. इन नतीजों को देखते हुए शोधकर्ताओं ने सुझाव दिया है कि गर्भवती महिलाओं को जरूरत पड़ने पर कुछ समय के लिए थोड़ी मात्रा में दर्द निवारक दवाएं लेनी चाहिए.

यह अध्ययन साइंटिफिक रिपोर्ट्स जर्नल में प्रकाशित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version