Loading election data...

इन चीजों को घर से रखिए कोसों दूर, वरना आ सकती है मुसीबत!

किसी ने आपको कुछ गिफ्ट किया और आपने उसे बिना सोचे-समझे अपने घर में सजा लिया. लेकिन क्या आप जानते है कि आपकी लगाई हुई कोई भी ऐसी चीज़ जो अगर आपके घर का वास्तु बिगाड़ दे तो उसे लगाना कितना मुसीबत भरा हो सकता है? भारतीय वास्तु विज्ञान के अनुसार कुछ ऐसी वस्तुएं हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2016 8:41 PM

किसी ने आपको कुछ गिफ्ट किया और आपने उसे बिना सोचे-समझे अपने घर में सजा लिया. लेकिन क्या आप जानते है कि आपकी लगाई हुई कोई भी ऐसी चीज़ जो अगर आपके घर का वास्तु बिगाड़ दे तो उसे लगाना कितना मुसीबत भरा हो सकता है?

भारतीय वास्तु विज्ञान के अनुसार कुछ ऐसी वस्तुएं हैं जिन्हें घर में रखने से, घर पर और घर में रह रहे लोगों पर मुसीबत आने का चांस बना रहता है. हालाकि बहुत-से लोग इस बात की परवाह नहीं करते हैं लेकिन यदि आप गौर करेंगे तो आप इस बात पर यकीं जरुर करेंगे कि यह धारणा गलत नहीं है.

आइये आपको बताएं, ऐसी कौन सी चीजें हैं जो आपको अपने घर से दूर रखनी चाहिए.

महाभारत से जुड़ी तस्वीर, प्रतिक या महाभारत

महाभारत को भारत के इतिहास का सबसे भीषण युद्ध माना जाता है. कहते हैं कि इस युद्ध के प्रतीकों, मसलन तस्वीर या रथ इत्यादि को घर में रखने से घर में क्लेश बढ़ता है. यही नहीं, महाभारत ग्रंथ भी घर से दूर ही रखने की सलाह दी जाती है.

कला के देव नटराज की मूर्ति

नटराज नृत्य कला के देवता हैं. हर क्लासिकल डांसर के घर में आपको नटराज की मूर्ति रखी मिल जाती है. लेकिन नटराज की इस मूर्ति में भगवान शिव श्तांडव नृत्य की मुद्रा में हैं जो कि विनाश का परिचायक है इसलिए इसे घर में रखना भी अशुभ माना जाता है.

ताजमहल

ताजमहल प्रेम का प्रतीक तो है, लेकिन साथ ही वह मुमताज की कब्रगाह भी है. इसलिए ताजमहल की तस्वीर या उसका प्रतीक घर में रखना नकारात्मकता फैलाता है. माना जाता है कि ऐसी वस्तु घर पर रखी होने से हमारे जीवन पर बहुत गलत असर पड़ सकता है. यह सीधे-सीधे मौत से जुड़ा है इसलिए इसे घर पर न रखें.

डूबती हुई नाव या जहाज

डूबती नाव अगर घर में रखी हो तो अपने साथ आपका सौभाग्य भी डुबा ले जाती है. घर में रखी डूबती नाव की तस्वीर या कोई शो-पीस सीधा आपके घर के रिश्तों पर आघात करता है. रिश्तों में डूबते मूल्यों का प्रतीक है यह चिह्न. इसे अपने घर से दूर रखें.

फाउंटेन

फव्वारे या फाउन्टन आपके घर की खूबसूरती तो बढ़ाते हैं लेकिन इसके बहते पानी के साथ आपका पैसा और समृद्धि भी बह जाती है. घर में फाउन्टन रखना शुभ नहीं होता.

जानवरों का प्रतिक

किसी जंगली जानवर की तस्वीर या शो-पीस घर पर रखना भी अच्छा नहीं माना जाता. इससे घर में रहने वालों का स्वभाव उग्र होने लगता है. घर में क्लेश और बेतरतीबी बढ़ती है.

मुरझाए हुए फूल

गुलदस्ते में सजे और पूजा में चढ़े हुए मुरझाए हुए फूल घर में नहीं रखें इनसे अशुभ फल मिलता है. अगर बुरी नजर या ताकत से बचने के लिए नींबू-मिर्च लग रखें है तो हर रविवार को उन्हें हटा दें और नए लगा दें.

Next Article

Exit mobile version