13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौत के बाद भी जीवनसाथी ऐसे रखता है आपका ख्याल….

क्या आप जानते हैं कि दुनिया में आपको अकेला छोड़कर चला गया आपका जीवनसाथी मृत्यु के बाद भी आपका खयाल रखता है. जी हाँ, यह चौकाने वाली बात है लेकन यह सच है और ये बात हालिया हुए एक अध्ययन ने सिद्ध की है. एक ताजा अध्ययन के अनुसार, मृत्यु के बाद भी जीवनसाथी (पति […]

क्या आप जानते हैं कि दुनिया में आपको अकेला छोड़कर चला गया आपका जीवनसाथी मृत्यु के बाद भी आपका खयाल रखता है. जी हाँ, यह चौकाने वाली बात है लेकन यह सच है और ये बात हालिया हुए एक अध्ययन ने सिद्ध की है.

एक ताजा अध्ययन के अनुसार, मृत्यु के बाद भी जीवनसाथी (पति हो या पत्नी) की आदतें आपके साथ जुड़ी रहती हैं जो अपके जीवन के बेहतर बनाती हैं.

इस अध्ययन की मुख्य शोधार्थी अमेरिका के एरिजोना यूनिवर्सिटी की काइली बुरासा के अनुसार, "ऐसे व्यक्ति जो हमारे दिल के सबसे निकट होते हैं, मृत्यु के बाद भी हमारे जीवन की गुणवत्ता को प्रभावित करते रहते हैं."

यह अध्ययन बताता है कि दंपति में से अगर किसी एक साथी की मत्यु हो जाती है तो भी दूसरे जीवित साथी के साथ उसका संबंध किसी जीवित दंपति जैसा ही मजबूत होता है.

इन शोधार्थियों ने मल्टीनेशनल स्टडी ऑफ हेल्थ, एजिंग एंड रिटायरमेंट इन यूरोपद्वारा एक वृहत परियोजना के तहत 18 यूरोपीय देशों और इजरायल में 80 हजार वृद्धों पर किए जा रहे अध्ययन के आंकड़ों का अध्ययन किया.

इस अध्ययन में विशेष तौर पर शोधार्थियों ने ऐसे 546 व्यक्तियों से संबंधित आंकड़ों की जांच की, जिनके एक साथी की अध्ययन के दौरान ही मृत्यु हुई थी. इसके अलावा 2,566 ऐसी जोड़ियों से संबंधित आंकड़ों की भी जांच की गई, जिनमें दोनों ही साथी जीवित हैं.

अध्ययन के दौरान किसी एक साथी की मृत्यु के बाद भी जीवित साथी में एक-दूसरे के प्रति परस्पर-निर्भरता जैसी स्थिति पाई गई.

बुरासा और उनके साथी यह देखकर चकित हो गए कि यह परस्पर-निर्भरता किसी एक साथी के मरने के बाद भी कायम रहती है.

बुरासा के अनुसार, ‘अगर हम किसी को प्यार करते हैं और उसे खो देते हैं, तो प्रभाव के रूप में ही सही लेकिन वह हमारे साथ रहते हैं.’

इस शोध को पत्रिका साइकोलॉजिकल साइंसमें प्रकाशित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें