अंडरआर्म्स के धब्बों से मुक्ति
केवल हेयर-फ्री अंडरआर्म्स आपको स्लीवलैस कपड़े पहनने का कॉन्फिडेंस नहीं दे सकते. स्लीवलैस व अॉफ-शोल्डर्स ड्रेसेज को आत्म-विश्वास के साथ कैरी करने के लिए यह जरूरी है कि वह साफ व स्मूद भी हों. तो कैसे रखें ख्याल अपने इस खास बॉडी पार्ट का, जानते हैं सुप्रसिद्ध कॉस्मेटोलॉजिस्ट, ऐस्थिटीशियन भारती तनेजा से. होम-मेड स्क्रब घरेलू […]
केवल हेयर-फ्री अंडरआर्म्स आपको स्लीवलैस कपड़े पहनने का कॉन्फिडेंस नहीं दे सकते. स्लीवलैस व अॉफ-शोल्डर्स ड्रेसेज को आत्म-विश्वास के साथ कैरी करने के लिए यह जरूरी है कि वह साफ व स्मूद भी हों. तो कैसे रखें ख्याल अपने इस खास बॉडी पार्ट का, जानते हैं सुप्रसिद्ध कॉस्मेटोलॉजिस्ट, ऐस्थिटीशियन भारती तनेजा से.
होम-मेड स्क्रब
घरेलू तौर पर अपने अंडरऑर्म्स की रंगत को निखारने के लिए कभी-कभी घर पर स्क्रब भी कर सकती हैं. इसके लिए बेसन में खस-खस व एलोवेरा पल्प मिलाएं और रोजाना अपने अंडरऑर्म्स पर स्क्रब करें. एलोवेरा व बेसन दोनों के रेगुलर इस्तेमाल से कालापन काफी हद तक कम हो जाता है. इसके साथ ही आप चाहें तो कच्चे पपीते के टुकड़े को भी रगड़ सकती हैं. कच्चे पपीते में पैपीन नामक एंजाइम पाया जाता है, जो रंग निखारता है.
ब्लीच का फायदा
आप घरेलू उपाय के साथ-साथ क्लीनिकल उपचार भी लेते रहें. इसके लिए आप 20 दिन में एक बार ब्लीच भी करवा सकती हैं. इससे टैनिंग तो दूर होती ही है साथ ही स्किन भी सॉफ्ट हो जाती है. अंडरऑर्म्स की स्किन सेंसटिव होती है, इसलिए हो सके तो वहां पर माइल्ड ब्लीच का ही इस्तेमाल करें. आजकल मार्केट में कई आकार के माइल्ड ब्लीच उपलब्ध हैं, जैसे मिल्क ब्लीच, आोटीन ब्लीच, ऑक्सी ब्लीच आदि. ऑक्सी ब्लीच सेंसटिव स्किन के लिए अच्छा है, साथ ही निखार व ग्लो भी लाता है. तो वहीं मिल्क ब्लीच सेंसटिव स्किन के लिए तो बेहतर है ही साथ ही स्किन को नॉरिश व सूद भी करता है. जबकि प्रोटीन ब्लीच स्किन को पोषण देने के साथ-साथ उसे रीजुवेनेट भी करता है.
चॉकलेट-एलोवेरा वैक्स
वैक्सिंग से केवल अनचाहे बाल रिमूव नहीं होते, बल्कि टैनिंग भी काफी हद तक रिमूव होती है, इसलिए हेयर को रिमूव करने के लिए आप किसी अच्छे कॉस्मेटिक क्लीनिक से वैक्सिंग करवाएं. वैसे बेहतर यही होगा कि आप सिंपल वैक्स की जगह चॉकलेट या एलोवेरा वैक्स करवाएं. चॉकलेट के अंदर स्किन सूदिंग तत्व पाए जाते हैं, जो बॉडी को रिलैक्स करते हैं. कोको पाउडर बेस्ड इस वैक्स से ग्रोथ पूरी तरह रिमूव हो जाती है और स्किन साफ, सॉफ्ट व स्मूथ नजर आती है. तो वहीं एलोवेरा के पल्प से बनी एलोवेरा वैक्स आपकी स्किन को नॉरिश करने के साथ-साथ रीजेनुवेट भी करती है.
होम-मेड स्क्रब
घरेलू तौर पर अपने अंडरऑर्म्स की रंगत को निखारने के लिए कभी-कभी घर पर स्क्रब भी कर सकती हैं. इसके लिए बेसन में खस-खस व एलोवेरा पल्प मिलाएं और रोजाना अपने अंडरऑर्म्स पर स्क्रब करें. एलोवेरा व बेसन दोनों के रेगुलर इस्तेमाल से कालापन काफी हद तक कम हो जाता है. इसके साथ ही आप चाहें तो कच्चे पपीते के टुकड़े को भी रगड़ सकती हैं. कच्चे पपीते में पैपीन नामक एंजाइम पाया जाता है, जो रंग निखारता है.