22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरूरी है नाखूनों की देखभाल

हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने में आपके नाखूनों का विशेष योगदान होता है. अगर नाखून मजबूत और चमकदार नहीं होंगे तो यह आपके आकर्षक व्यक्तित्व में एक खामी की तरह नजर आयेंगे, फिर चाहे आप कितना भी मेकअप कर लें, इस कमी को नहीं छुपा पायेंगे. इन दिनों नेल आर्ट्स का भी चलन जोरों पर […]

हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने में आपके नाखूनों का विशेष योगदान होता है. अगर नाखून मजबूत और चमकदार नहीं होंगे तो यह आपके आकर्षक व्यक्तित्व में एक खामी की तरह नजर आयेंगे, फिर चाहे आप कितना भी मेकअप कर लें, इस कमी को नहीं छुपा पायेंगे. इन दिनों नेल आर्ट्स का भी चलन जोरों पर है. इसके लिए भी आपको मजबूत और लंबे नाखूनों की जरूरत है.
यह भी ट्राय करें
नारियल तेल में फैटी एसिड तथा अन्य पोषण पाये जाते हैं, जिसे नाखूनों पर लगाने से फायदा होता है.एक चम्मच घिसा लहसुन लें और उसमें एक चम्मच एप्पल साइडर वेनिगर मिलायें. इसे अपने नाखूनों पर लगायें और 10 मिनट तक ऐसे ही रहने दें. ऐसा दो हफ्ते तक करें. फर्क आपको खुद नजर आने लगेगा.
– मक्खन को गर्म करने के बाद हल्के हाथों नाखूनों पर इसकी मसाज करें. कुछ मिनट के बाद हल्के गुनगुने पानी से हाथों को धो लें. रोजाना ऐसा करने से नाखूनों की चमक बनी रहती है.
– लहसुन को दो टुकड़ों में काट कर अपने नाखूनों पर 10 मिनट तक रगड़ें. इससे आपके नाखून 10 दिनों में अच्‍छे खासे बढ़ जाएंगे. पर इस प्रक्रिया आपको रोजाना सुबह और शाम करनी पड़ेगी.
– बेबी ऑयल एक बहुत अच्छे मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है. बेबी ऑयल से नाखूनों की नियमित मसाज करने से इनकी खोई चमक वापस आ जाती है और रूखापन भी दूर होता है.
– अंडे के सफेद भाग को एक कटोरी में निकालें और उसमें 2 चम्मच संतरे का रस निचोड़ें. इस घोल को अपने नाखूनों पर 5 मिनट तक लगा कर रखें. इसमें विटामिन सी होता है जो कोलाजिन का प्रोडक्शन करता है. इससे आपके नाखूनों में मजबूती आती है.
– अपने नाखूनों पर जैतून का तेल लगा कर मालिश करें. इसमें विटामिन ई होता है जो नाखूनों को पोषण प्रदान करता है और खून का फ्लो नाखूनों तक बढ़ाता है, जिससे नाखून बढ़ना शुरू हो जाते हैं.
– नाखूनों पर टमाटर की स्‍लाइस को 10 मिनट तक रगड़ें. इससे नाखून जल्दी बढ़ेंगे.
– एक मुलायम ब्रश की मदद से अपने नाखूनों पर अलसी का तेल लगायें. 5 मिनट तक इस तेल को लगाये रखें. इससे आपके नाखूनों को प्रोटीन, विटामिन ई और ओमेगा- 3 मिलेगा, जिससे नाखूनों में मजबूती आएगी.
– पेट्रोलियम जेली के इस्तेमाल से नाखूनों में चमक आती है. सोने से पहले रोज रात को पेट्रोलियम जेली की थोड़ी सी मात्रा लेकर नाखूनों पर लगाएं. इससे ड्राइनेस तो कम होगी ही, साथ ही आपके नाखूनों में चमक भी आ जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें