11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिक आयरन यानी ‘डीएनए’ को खतरा!

किसी भी चीज़ की अधिकता हानिकारक होती है इसलिए डॉक्टर खान-पान में बैलेंस डाइट की ही बात करते हैं. हालिया हुए एक शोध ने आयरन की अधिकता से जुड़ा सच बताया है. हालिया हुए एक शोध में इस बात की पुष्टि हुई है कि आयरन की एक उच्च खुराक मानव शरीर में 10 मिनट के […]

किसी भी चीज़ की अधिकता हानिकारक होती है इसलिए डॉक्टर खान-पान में बैलेंस डाइट की ही बात करते हैं. हालिया हुए एक शोध ने आयरन की अधिकता से जुड़ा सच बताया है.

हालिया हुए एक शोध में इस बात की पुष्टि हुई है कि आयरन की एक उच्च खुराक मानव शरीर में 10 मिनट के भीतर डीएनए को क्षति पहुंचा सकती है.

इंपीरियल कॉलेज ऑफ लंदन से क्लेर शॉव्लिन के अनुसार, हम पहले से ही जानते थे कि आयरन की बहुत अधिक मात्रा कोशिकाओं के लिए हानिकारक होती है.

इस अध्ययन में हमने आयरन के उन स्तरों की जांच की है, जो आयरन की दवा लेने के बाद रक्त प्रवाह में पाए जाते हैं. हमने पाया है कि यह स्तर कोशिका को क्षति पहुंचाने में अग्रणी होते हैं.

आयरन शरीर के लिए बेहद आवश्यक है. यह शरीर में ऑक्सीजन के बहाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसकी कमी से एनीमिया हो सकता है. जिससे थकान और सुस्ती की शिकायत होती है. इसलिए आयरन की सही मात्रा की जानकारी बहुत जरूरी है.

इस अध्ययन से ज्ञात हुआ है कि चिकित्सकों को अब मानक उपचार में उपयोग होने वाली आयरन की मात्रा और मानव शरीर पर आयरन से पड़ने वाले प्रभावों पर ध्यान रखने की जरूरत है.

यह शोध पीएलओएस वननामक पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें