ब्यूटी प्रोडक्ट की भी करें देखभाल

ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल हम अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए करते हैं. लेकिन, अगर उनका ठीक से रख-रखाव नहीं किया गया, तो वह हमारी ब्यूटी को बढ़ाने के बजा²य हमें पिंपल और दूसरे स्किन की परेशानियां दे सकते हैं. इसलिए आप जितना अपनी खूबसूरती का ध्यान रखती हैं, उतना ही ध्यान अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2016 12:48 AM
ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल हम अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए करते हैं. लेकिन, अगर उनका ठीक से रख-रखाव नहीं किया गया, तो वह हमारी ब्यूटी को बढ़ाने के बजा²य हमें पिंपल और दूसरे स्किन की परेशानियां दे सकते हैं. इसलिए आप जितना अपनी खूबसूरती का ध्यान रखती हैं, उतना ही ध्यान अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स का भी रखें. आइए जानते हैं अपने ब्यूटी प्रोडक्ट का किस तरह से देखभाल जरूरी है.
मस्कारा
हमारे ब्यूटी प्रोडक्ट में मस्कारा की बात करें तो मस्कारा पहले से ही हल्का ड्राई होता है इसलिए वह जल्दी सूख जाता है ऐसे में इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि मस्कारे को खुला ना छोडे. मस्कारा का ब्रश सबसे अहम होता है. मस्कारा का ब्रश गीला होने की वजह से वह धुल मिटटी के संपर्क में जल्दी आ जाता है बेहतर होगा कि इसका इस्तेमाल करने के बाद उसे तुरंत ढक्कन बंद कर दिया जाए. मस्कारा का इस्तेमाल आंखों की पलकों पर होता है और आंखे बहुत ही संवेदनशील होती हैं इसलिए मस्कारा को जितना हो सके धूल मिट्टी के संपर्क से दूर ही रखें.
लिपस्टिक
हमेशा ही ब्रश से लगाएं और आप अगर सीधे उसे होठ पर लगा भी रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखे कि थोड़ी सी लिपस्टिक ही निकाले. पूरी लिपस्टिक का निकालना बार बार यह आपकी लिपस्टिक को खराब कर सकता है.
नेलपेंट
लड़कियों को अक्सर नेलपेंट बदलने का शॉक होता है ऐसे में नेलपेंट की देखभाल भी जरूरी होती है, नेलपेंट लगाने से पहले बोतल को अच्छे से शेक कर लें, नेलपेंट लगाते वक्त ध्यान दें की की बोतल ज्यादा देर तक खुली न रहे जिससे वह जल्दी ही सूख सकती है, नेलपेंट इस्तेमाल करते वक्त नेलपेंट को किसी चीज़ से ढक जिससे वे हवा के संपर्क में ना आए.अगर फिर भी आपकी पसंदीदा नेलपॉलिश सूख रही है तो आप एसीटोन का उसमे डालकर भी अपने यूज में ला सकती हैं.
मेकअप प्रोडक्ट की सबसे अहम बात यह होती है कि आप इनका दो साल से ज्यादा इस्तेमाल मत करिए. यह ब्यूटी प्रोडक्ट उतने ही समय तक हमारे स्किन के लिए फायदेमंद रहती हैं इसलिए हमेशा इस बात का ध्यान रखें.
ब्यूटी प्रोडक्ट को एक साथ मत रखिए बल्कि सभी को अलग अलग बॉक्स या डिब्बे में रखें वरना उनके खराब होने का प्रतिशत और ज्यादा बढ़ जाता है. कई लोग लिपस्टिक के साथ हेयर पीन या दूसरी चीजों को एक साथ रख देते हैं. ऐसे में लिपस्टिक का ढक्कन खुलने भर की देर है और आपकी लिपस्टिक खराब हो जायेगी.
ये भी रखें ध्यान
मेकअप किट की बनावट कई अलग डिज़ाइन से बनी होती है जैसे एक तरफ लिपिस्टक, आई शैडो, फाउंडेशन इत्यादि, ऐसे में मेकअप किट की देखभाल भी जरूरी हो जाती है, मेकअप किट में सबसे अहम ब्रश होते है , एक ब्रश को ही इस्तेमाल न करे जो ब्रश जिस भी चीज़ के लिए बना है उसे उसी काम में इस्तेमाल करें नहीं तो ब्रश खराब हो सकता है और उसके साथ ही आपका मेकअप किट भी खराब हो सकता है. एक ही ब्रश का इस्तेमाल करने से आप आपस में कुछ मेकअप प्रोडक्टस दूसरे मेकअप प्रोडक्टस से अंजाने में मिला देंगी. सिर्फ बेसिक इस्तेमाल के लिए ही नहीं बल्कि यदि आप मेकअप ब्रश को शार्पनेस के पर्पस से इस्तेमाल करती है तो काम हो जाने बाद तुरंत उसे गीले कपड़े से साफ करके रखें क्यों की ब्रश साफ न करने से शेड्स आपस में मिल जाते है जिससे कॉस्मेटिक ब्रश खराब होसकता है.

Next Article

Exit mobile version