Loading election data...

घर पर दें हाथों को ‘शहनाज हुसैन’ का टच

घर के कामों के दौरान बार-बार हाथ साबुन के संपर्क में आते हैं जिसके कारण हाथों की त्वचा को सबसे ज्‍यादा नुकसान पहुंचता है और हाथ शुष्क व रूखे हो जाते हैं. लेकिन यदि आप थोड़ा सा ख्याल रखें तो आपके हाथ मखमली हो सकते हैं. शायद आपको इसके लिए पार्लर जाने का ख्याल आये, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2016 5:53 PM

घर के कामों के दौरान बार-बार हाथ साबुन के संपर्क में आते हैं जिसके कारण हाथों की त्वचा को सबसे ज्‍यादा नुकसान पहुंचता है और हाथ शुष्क व रूखे हो जाते हैं. लेकिन यदि आप थोड़ा सा ख्याल रखें तो आपके हाथ मखमली हो सकते हैं.

शायद आपको इसके लिए पार्लर जाने का ख्याल आये, या शहनाज हुसैन के प्रोडक्ट याद आएं! लेकिन आपको इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है. हम आपके लिए लायें हैं ख़ास पार्लर टिप्स जो आपके हाथों को देंगे करिश्माई लुक…

-हाथों की नमी बनाए रखने के लिए घर में काम करते समय रबड़ के दस्ताने पहनने चाहिए.

-नहाते समय भी हाथों का खास ध्यान रखना चाहिए, क्‍योंकि इस दौरान भी हाथ ही सबसे ज्‍यादा साबुन के संपर्क में आते हैं. नहाते समय हाथों पर तेल या क्रीम लगा लें. नहाने के तुरंत बाद शरीर पर बॉडी लोशन या क्रीम लगाने से शरीर में नमी बनी रहती है.

-नहाने से पहले हाथों और पैरों पर तेल की मालिश करें. इससे त्वचा की कोमलता बढ़ती है. इसके लिए आप तिल या जैतून का तेल प्रयोग में ला सकती हैं. ज्‍यादा रूखापन होने पर आप बादाम तेल को गर्म करके मालिश के लिए इस्‍तेमाल कर सकती हैं.

-घर में बेसन, दही और हल्दी का पेस्ट बना कर इसे 20 मिनट तक लगाकर हल्के से छुटा दें. बाद में ताजे पानी से नहाएं. इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो-तीन बार प्रयोग में लायें.

-शुष्क तथा सांवली त्वचा वाले हाथों के लिए दो चम्मच सूरजमुखी तेल, 2 चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच खुरदरी चीनी लीजिए. इन सब को मिलाकर पेस्ट बनाएं. अब इस पेस्ट को हाथों पर 15 मिनट तक लगाकर पेस्ट को रगड़कर हटा दें. आप इस प्रक्रिया को हफ्ते में तीन बार प्रयोग में ला सकती हैं.

-हाथों और पांवों की त्वचा की अत्यधिक खुश्की से निपटने के लिए एक चम्मच ग्लिसरीन को 100 मिली लीटर गुलाब जल में मिला लें. इस मिश्रण को हाथ पैरों पर लगाने से नमी तथा कोमलता आ जाती है.

-हाथों के रंग को साफ और मुलायम करने के लिए अपनी हथेली में थोड़ी चीनी रखकर इसमें नींबू का रस मिलाकर हाथों की पिछली त्वचा पर हल्के से मालिश करें और बाद में हाथ धो लें. संतरे के ताजा छिल्के लेकर उन्हें पीस लें. तथा इसे अपने हाथों में मलिए, इससे हाथों की त्वचा में निखार आएगा.

-ज्यादा रूखे हाथों व नाखूनों के लिए एक चम्मच बादाम तेल, एक चम्मच तिल तेल तथा एक चम्मच गेहूं के बीजों का तेल मिलाकर मिश्रण बना लें. इसे अपनी त्वचा तथा नाखूनों पर प्रतिदिन प्रयोग में लायें.

-बादाम तेल तथा शहद को बराबर मात्रा में मिलाकर इसे नाखूनों तथा त्वचा पर मिलाइए.

-शुष्क नाखूनों के लिए, किसी वनस्पति तेल में अपने नाखूनों को 10 मिनट तक डुबोकर रखें और इसके बाद गीले तौलिए से धो लें. हाथों में दाग धब्बों के लिए नींबू के छिलकों से दाग धब्बों को रगड़िये इसमें दाग धब्बे हट जाएंगे.

-हाथों में चमक लाने के लिए ताजा संतरे को छिलकों को पीसकर इन्हें हाथ पर लगाएं तथा इससे हाथों की सुंदरता को चार चांद लग जाएंगे.

-चार चम्मच बादाम तेल में एक चम्मच गुलाब जल मिलाइए. इस मिश्रण में आधा चम्मच बैनजोइन टिंचर बूंद-बूंद करके मिलाइए, और इन सब का मिश्रण तैयार कर लें. इस मिश्रण को हाथ पर लगाकर हाथों में सूती मोजे पहनकर रातभर रहने दीजिए तथा अगली सुबह सादे पानी से धो लें.

Next Article

Exit mobile version