आपके कॉस्मेटिक्स कर रहे हैं आपको बीमार!
आपने शायद कभी ये सोचा भी नहीं होगा लेकिन यही सच है. आपके कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट आपको बीमार बना रहे हैं. कैसे ? आइये आपको बताते हैं… सस्ते के चक्कर में आप हर बार जो कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट घर ले आती हैं वह आपकी त्वचा को कैंसर दे सकते हैं. यही नहीं इससे त्वचा सम्बंधित कई बीमारियाँ […]
आपने शायद कभी ये सोचा भी नहीं होगा लेकिन यही सच है. आपके कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट आपको बीमार बना रहे हैं. कैसे ? आइये आपको बताते हैं…
सस्ते के चक्कर में आप हर बार जो कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट घर ले आती हैं वह आपकी त्वचा को कैंसर दे सकते हैं. यही नहीं इससे त्वचा सम्बंधित कई बीमारियाँ भी हो सकती हैं. खास बात यह भी है कि स्वास्थ्यगत इन समस्याओं में केवल डर्मेटोलॉजिकल यानी त्वचा संबंधी समस्याएं शामिल नहीं हैं बल्कि इनसे कई अन्य शारीरिक और मानसिक परेशानियां भी सामने आ रही हैं.
नुकसान पहुंचाने वाले इस तरह के प्रोडक्ट्स में डियो, स्प्रे से लेकर लिपस्टिक, आई लाइनर, शैम्पू, हेयर जैल और हेयर कलर्स, नेलपॉलिश, काजल, पावडर आदि शामिल हैं.
विशेषज्ञों की माने तो खास कर महिलाएं प्रोडक्ट खरीदते समय कुछ बातों को नजरअंदाज कर देती हैं जो उनके लिए बीमारी का कारण बनते हैं.
पहली बात ये कि कॉस्मेटिक्स पर लिखे इंग्रेडिएंट्स और एक्सपायरी डेट पर ध्यान नहीं देती हैं. सिर्फ प्रोडक्ट की पैकेजिंग, सुन्दरता और उसकी महक देख कर प्रोडक्ट्स खरीद लेती हैं. यहीं नहीं, महिलाएं और पुरुष दोनों ही बिना अपनी शारीरिक स्थिति और शरीर की प्रकृति को जाने कोई भी कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट खरीद कर इस्तेमाल करने लगते हैं.
दूसरी बड़ी बात ये कि प्रोडक्ट की सीमा अवधि समाप्त होने के बाद भी इस्तेमाल करते रहते हैं.
यह दोनों ही बातें बड़ी मुसीबतें खड़ी करने में भूमिका अदा करती हैं. यही कारण है कि लोग बड़े पैमाने पर कई सारी परेशानियों का के शिकार हो जाते हैं.
इन कॉस्मेटिक्स से होने वाली समस्याएं…
-रैशेज, फुंसियां, छाले, जलन आदि
-हेयर रिमूवर प्रोडक्ट्स से विभिन्न् प्रकार की एलर्जीयां जैसे-सांस संबंधी तकलीफें, आंखों में होने वाली परेशानियां.
-परमानेंट मेकअप या टैटू से हुए स्थाई घाव, जो जानलेवा भी हो सकते हैं.
-किसी प्रकार के विषैले तत्व से होने वाली तकलीफें, इन्फेक्शन, आदि
विशेषज्ञों का मानना है यदि थोड़ी सी सावधानी रखी जाए तो न केवल परेशानियों से बचा जा सकता है, बल्कि त्वचा को पोषण देने में भी इससे सही तरीके से सहायता मिल सकती है. इन
गौर करें…
-कि आपकी त्वचा का प्रकार क्या है? इसके लिए किसी विशेषज्ञ की मदद लें.
-जब भी कोई कॉस्मेटिक खरीदें अपनी त्वचा के प्रकार और जरूरतों को ध्यान में रखें. यदि आपको किसी प्रकार की एलर्जी है या शरीर पर कहीं कोई घाव है तो भी सतर्कता से कॉस्मेटिक्स का चुनाव करें.
टैटू इंक से लेकर मेकअप का सामान, हेयर रिमूवर आदि जैसे कई साधन किसी भी प्रकार के घाव के जरिए शरीर के भीतर भी पहुंच सकते हैं और गंभीर समस्या पैदा कर सकते हैं.
–एक्सपायरी डेट और मैन्युफैक्चरिंग डेट, इस मामले में भी बहुत सजगता बरतनी जरूरी है. खासतौर पर बच्चों के मामले में. कॉस्मेटिक्स में दिए कई इंग्रेडिएंट्स हर त्वचा को सूट करें यह जरूरी नहीं. साथ ही इनमें से कई खुद में हानिकारक या जहरीले भी हो सकते हैं. ऐसे में इनका प्रयोग घातक सिद्ध हो सकता है.
–यदि आप हृदय रोग, किसी सर्जरी या अन्य बीमारी से गुजर चुके हैं तो कॉस्मेटिक्स का प्रयोग डॉक्टर की सलाह लेकर ही करें. इसके अलावा यदि आप अंग प्रत्यारोपण की स्थिति से भी गुजर चुके हैं तो भी सतर्क रहना जरूरी है.