सावधान! स्ट्रोक की संभावना बढ़ा देते हैं मुंह के बैक्टीरिया

जो लोग जल्दबाजी में दांत साफ करते हैं या कई बार नहीं भी करते उनके लिए खतरे की घंटी बज चुकी है. जी हाँ, आपके गंदे दांत आपके मुंह में बैक्टीरिया पैदा करते हैं जिसकी वजह से स्ट्रोक के शिकार भी हो सकते हैं. साफ-सफाई नहीं करने से मुंह में पनपने वाले बैक्टीरिया से लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2016 3:36 PM

जो लोग जल्दबाजी में दांत साफ करते हैं या कई बार नहीं भी करते उनके लिए खतरे की घंटी बज चुकी है. जी हाँ, आपके गंदे दांत आपके मुंह में बैक्टीरिया पैदा करते हैं जिसकी वजह से स्ट्रोक के शिकार भी हो सकते हैं.

साफ-सफाई नहीं करने से मुंह में पनपने वाले बैक्टीरिया से लोगों में स्ट्रोक की आशंका को बढ़ा देते हैं. अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ लुइसविले के शोधकर्ताओं के ताजा अध्ययन में इस बात के सुबूत मिले हैं.

इस शोध के अनुसार, मुंह के बैक्टीरिया के चलते ब्रेन हैमरेज और डिमेंशिया का खतरा भी बढ़ जाता है. यही नहीं, मस्तिष्क तक रक्त प्रवाह करने वाली धमनियों में ब्लॉकेज की समस्या पैदा होती है या फिर ये क्षतिग्रस्त हो जाती हैं. रक्त की आपूर्ति बाधित होने पर मस्तिष्क ठीक से काम नहीं करता है और हैमरेज की स्थिति में रक्त स्राव होने लगता है.

यह दोनों परिस्थितियां ही काफी खतरनाक हैं. जापान के नेशनल सेरेब्रल एंड कार्डियोवस्कुलर सेंटर के साथ किए गए संयुक्त अध्ययन में मुंह के बैक्टीरिया व हैमरेज के बीच संबंध स्थापित किया गया है.

शोध में शामिल सेरेब्रल हैमरेज के शिकार 26& लोगों के लार में एक विशेष बैक्टीरिया सीएनएम-पोजिटिव एस. म्युटंस पाया गया जो रक्त प्रवाह को बाधित करता है.

यह शोध दा जर्नल ऑफ़ साइंस रिपोर्ट में प्रकाशित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version