टेंशन फ्री रहें पिता वरना बच्चों में बढ़ सकता है ‘डायबिटीज का खतरा’

जो पुरुष अक्सर तनाव में रहते हैं उनके बच्चोंको डायबिटिज़ होने का अधिक खतरा रहता है! यह बात हम नहीं बल्कि हालिया हुए एक शोध में कही गई है. आइये आपको बताते हैं क्या कहता है शोध इस बारे में…. तनावग्रस्त पुरुषों की संतानों में डायबिटीज की संभावना अधिक होती है. हालिया हुए एक शोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2016 4:01 PM

जो पुरुष अक्सर तनाव में रहते हैं उनके बच्चोंको डायबिटिज़ होने का अधिक खतरा रहता है! यह बात हम नहीं बल्कि हालिया हुए एक शोध में कही गई है. आइये आपको बताते हैं क्या कहता है शोध इस बारे में….

तनावग्रस्त पुरुषों की संतानों में डायबिटीज की संभावना अधिक होती है. हालिया हुए एक शोध के विशेषज्ञों का कहना है कि तनाव हार्मोन शुक्राणुओं में ऐसा परिवर्तन करते हैं, जिससे संतान में उच्च रक्त शर्करा की वृद्धि होती है.

वैज्ञानिकों का कहना है कि पुरुष के अनुवांशिक कोड के अलावा भी कई कारक उसकी पीढ़ी में स्थानांतरण होते हैं. जबकि यह भी मुमकिन है कि पिता के तनाव हार्मोन को अवरुद्ध कर इन परिवर्तनों को रोका जा सकता है.

इस अध्ययन में शोधार्थियों ने चूहों पर प्रयोग किया है, लेकिन यह निष्कर्ष मनुष्यों पर भी लागू हो सकते हैं.

चीन की शंघाई जियो टांग युनिवर्सिटी के सियाओयिंग ली ने कहा कि हम यह जानने में काफी दिलचस्पी रखते हैं कि व्यवहारात्मक बदलाव कैसे ग्लूकोस होमियोस्टेटिस को प्रभावित करते हैं.

ली के अनुसार, इस शोध में हमने देखा कि पैतृक मनोवैज्ञानिक तनाव से चूहों की संतानों में हाइपरग्लाइसेमिया (उच्च रक्त शर्करा) पाया गया.

यह शोध सेल मेटाबॉलिज्म नामक पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.

Next Article

Exit mobile version