क्यों बन जाती हैं महिलाएं ‘कठोर माँ’?
क्या आपने कभी सोचा है कि कुछ महिलाएं माँ बनने के बाद कठोर क्यों हो जाती है? दरअसल, वह महिलाएं जो यौन हिंसा का शिकार होती हैं, उन महिलाओं के दिमाग में परिवर्तन आ जाता है जिससे उनके संतानों की देखभाल करने के मातृत्व व्यवहार में कमी आ जाती है जिससे वह कठोर माँ कहलाती […]
क्या आपने कभी सोचा है कि कुछ महिलाएं माँ बनने के बाद कठोर क्यों हो जाती है? दरअसल, वह महिलाएं जो यौन हिंसा का शिकार होती हैं, उन महिलाओं के दिमाग में परिवर्तन आ जाता है जिससे उनके संतानों की देखभाल करने के मातृत्व व्यवहार में कमी आ जाती है जिससे वह कठोर माँ कहलाती है.
यह तथ्य हालिया हुए एक शोध के द्वारा सामने आया है. इस शोध के अनुसार, कम उम्र की मादा चूहों के साथ यौन अनुभवी बड़ी उम्र के नर चूहों की जोड़ी बनाई गई तो उनमें तनाव के हार्मोन का स्तर बढ़ गया.
उनकी सीखने की क्षमता कम हो गई और बच्चों की देखभाल वाले मातृत्व व्यवहार में भी कमी देखी गई.
रुटगर्स यूनिवर्सिटीज स्कूल ऑफ आटर्स् एंड साइंसेज के शोधदल के प्रमुख ट्रेसी शोर्स ने कहा कि यह अध्ययन बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि हमें सभी प्रजातियों के यौन व्यवहार को समझने की जरूरत है. हमें यह भी जानने की जरूरत है कि हमारे लिए ऐसे व्यवहार का क्या मतलब है. ताकि यौन हिंसा व आक्रमकता की शिकार महिलाओं को इससे उबरने में मदद कर सकें.
जो महिलाएं यौन हिंसा का शिकार होती है उनके अवसाद, पीटीएसडी व अन्य मनोवस्था संबंधी विकार से पीड़ित होने की संभावना ज्यादा होती है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, दुनिया भर में तकरीबन 30% महिलाएं अपने जीवन में किसी न किसी प्रकार की शारीरिक या यौन उत्पीड़न का शिकार होती हैं, खासतौर से किशोरावस्था के दौरान वे दुष्कर्म या दुष्कर्म के प्रयास या उत्पीड़न की शिकार ज्यादा होती हैं.
यह अध्ययन साइंसटिफिक रिपोर्ट्स जर्नल में प्रकाशित हुआ है.