अल्जाइमर से बचने और अच्छी याददाश्त के लिए लीजिए अच्छी नींद: रिसर्च

दिन भर की चिंताओं को रात में लेकर बैठना हर दूसरे व्यक्ति की आदत है. लेकिन यही आपकी आदत आपकी याददाश्त को खत्म करती जा रही है. जी हाँ, कम सोना या अच्छी नींद न लेने से आप अपनी याददाश्त खो सकते हैं यही नहीं, आगे चलकर यह आदत आपको अल्जाइमर का मरीज भी बना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2016 7:37 PM

दिन भर की चिंताओं को रात में लेकर बैठना हर दूसरे व्यक्ति की आदत है. लेकिन यही आपकी आदत आपकी याददाश्त को खत्म करती जा रही है. जी हाँ, कम सोना या अच्छी नींद न लेने से आप अपनी याददाश्त खो सकते हैं यही नहीं, आगे चलकर यह आदत आपको अल्जाइमर का मरीज भी बना सकती है.

हालिया हुए एक शोध के अनुसार, अच्छी नींद आपकी स्मृति क्षमता को मजबूत बनाने में सहायक होती है. इसलिए यह बेहद जरुरी है कि अच्छी नींद जरुर ली जाए.

यह शोध कहता है कि पूरे दिन व्यक्ति की मानसिक गतिविधियां रात को नींद में मस्तिष्क द्वारा तेजी से दोहराई जाती हैं, जिससे तंत्रिका कोशिकाओं के बीच सक्रिय माइक्रोस्कोपिक कनेक्शन को मजबूती मिलती है.

नींद के दौरान दोहराई जाने वाली गतिविधियां मस्तिष्क के हिप्पोकैम्पस हिस्से में होती हैं, जो यादों को सहेजने वाली केंद्रीय प्रणाली है.

यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल के मुख्य शोधार्थी जैक मेलर ने बताया, ‘ये निष्कर्ष नींद के दौरान मस्तिष्क में स्मृतियों को सहेजने (एकत्रीकरण) वाली मौलिक प्रक्रियाओं के बारे में हैं.

इस शोध ने अच्छी नींद के लाभ का एक और सबूत मिलता है. अच्छी नींद स्वस्थ व्यक्ति के साथ-साथ सिजोफ्रेनिया या अल्जाइमर से पीड़ित लोगों के लिए भी जरूरी है, क्योंकि रातों में अच्छी नींद नहीं ले पाने से मानसिक असंतुलन की स्थिति भी पैदा हो सकती है.

मेलर के अनुसार, ‘इस शोध से यह भी पता चला है कि मस्तिष्क में नींद के दौरान स्मृतियों को दोहराने वाली सफल गतिविधियां व्यक्ति की सीखने वाली भावात्मक स्थिति पर निर्भर करती हैं.’

यह शोध पत्रिका सेल रिपोर्ट्समें प्रकाशित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version