जानिए, शराब पीना कैसे है लाभदायक.

किसी भी चीज़ की अधिकता नुकसानदायक होती है फिर वो दवा हो या शराब. जी हाँ, हम बात कर रहे हैं शराब की. शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है लेकिन यदि इसे संभल कर पिया जाए तो यह आपके लिए गुणकारी भी हो सकती है. कैसे? आईये आपको बताते हैं… हालिया किए गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2016 2:39 PM

किसी भी चीज़ की अधिकता नुकसानदायक होती है फिर वो दवा हो या शराब. जी हाँ, हम बात कर रहे हैं शराब की. शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है लेकिन यदि इसे संभल कर पिया जाए तो यह आपके लिए गुणकारी भी हो सकती है. कैसे? आईये आपको बताते हैं…

हालिया किए गये शोधों के अनुसार, सप्ताह में तीन से पांच पैग लेना आपके दिल के लिए अच्छा हो सकता है.

नॉर्वेजियन युनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (एनटीएनयू) में सोशल मेडिसिन के प्रोफेसर इमरे जांन्सकी ने कहा, “यह सर्वविदित है कि अल्कोहल स्वास्थ्यकर कोलेस्ट्रॉल प्रदान करता है. लेकिन एक तरफ अल्कोहल उच्च रक्तचाप का भी कारण बनता है. इसलिए प्राय: पीने की तुलना में कम पीना स्वास्थ्यकर हो सकता है.

इस अध्ययन में अल्कोहल व गंभीर मायोकार्डियल इन्फार्क्‍सन (एएमआई) के बीच संबंध का आकलन किया गया है.

इन दोनों ही मामलों में शोधकर्ताओं ने इस बात को दर्शाया कि नियमित तौर पर शराब का सेवन करनेवालों का दिल न पीने या बेहद थोड़ी मात्रा में पीने वालों की तुलना में स्वस्थ होता है.

अध्ययन में यह बात सामने आई कि प्रति सप्ताह तीन से पांच पैग लेनेवालों को न पीने या बेहद थोड़ी मात्रा में पीने वालों की तुलना में हृदयाघात का खतरा 33 फीसदी कम होता है.

यह शोध इंटरनेशनल जर्नल ऑफ कार्डियोलॉजी तथा इंटरनल मेडिसिन में प्रकाशित हुआ है.

Next Article

Exit mobile version