Loading election data...

पेट की समस्याएं आपको बना सकती हैं माइग्रेन का शिकार!

जो लोग अक्सर पेट दर्द, डायरिया, कब्ज आदि की वजह से परेशान रहते हैं, उनमें माइग्रेन और तनाव से होने वाले सिर दर्द होने की अधिक संभावना देखी जाती है. हालिया हुए एक शोध के बाद यह बात सामने आई है. इस शोध के अनुसार, माइग्रेन और तनाव से होने वाला सिरदर्द का इरिटेबल बॉवेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2016 5:25 PM

जो लोग अक्सर पेट दर्द, डायरिया, कब्ज आदि की वजह से परेशान रहते हैं, उनमें माइग्रेन और तनाव से होने वाले सिर दर्द होने की अधिक संभावना देखी जाती है. हालिया हुए एक शोध के बाद यह बात सामने आई है.

इस शोध के अनुसार, माइग्रेन और तनाव से होने वाला सिरदर्द का इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम (आईबीएस) के साथ आनुवांशिक संबंध हो सकता है.

तुर्की की इस्तांबुल युनिवर्सिटी में इस अध्ययन के लेखक डेर्या ऊलुदूज ने बताया कि वैसे तो सिरदर्द और आईबीएस सामान्य समस्याएं हैं, जिनके कारण अज्ञात होते हैं. ऐसे में इस विशिष्ट जीन की खोज से इन स्थितियों पर प्रकाश डाल सकती है.

इस शोध में नियमित तौर पर माइग्रेन से पीड़ित 107 लोगों, तनाव से होने वाले सिरदर्द से पीड़ित 53 लोगों, आईबीएस पीड़ित 107 लोगों और 53 स्वस्थ लोगों का अध्ययन किया गया.

निष्कर्ष में माइग्रेन पीड़ित कुल 54 प्रतिशत लोगों में आईबीएस और तनाव से होने वाले सिरदर्द होने की दोगुनी संभावना देखने को मिली.

शोध में पाया गया कि आईबीएस, माइग्रेन और तनाव के कारण सिरदर्द वाले लोगों में ऐसा केवल एक ही जीन है, जो स्वस्थ लोगों के जीनों से अलग है.

ऊलुदूज ने बताया कि इस जीन की खोज से भविष्य में इन रोगों के उपचार करने में सहायता मिल सकती है.

Next Article

Exit mobile version