Loading election data...

भारतीय पुरुषों में तेज़ी से बढ़ रही है ”धूम्रपान की लत”

धूम्रपान लगातार भारत में अपने पैर फैलाता जा रहा है. इस लत को दूर करने के तमाम प्रयास विफल साबित हो रहे हैं. हालिया हुए एक शोध में इसकी भयानक तस्वीर सामने आई है. ताज़ा शोध के अनुसार, 18 साल में धूम्रपान करने वाले पुरुषों की संख्या में 36% इजाफा हुआ है. भारत में बीड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2016 7:05 PM

धूम्रपान लगातार भारत में अपने पैर फैलाता जा रहा है. इस लत को दूर करने के तमाम प्रयास विफल साबित हो रहे हैं. हालिया हुए एक शोध में इसकी भयानक तस्वीर सामने आई है.

ताज़ा शोध के अनुसार, 18 साल में धूम्रपान करने वाले पुरुषों की संख्या में 36% इजाफा हुआ है. भारत में बीड़ी अथवा सिगरेट पीने वालों की संख्या 10.80 करोड़ (108 मिलियन) तक पहुंच गई है. अब इस मामले में भारत सिर्फ चीन से ही पीछे है.

टोरंटो यूनिवर्सिटी में भारतीय मूल के प्रभात झा ने अपने अध्ययन में इसका खुलासा किया है. यह वृद्धि वर्ष 1998 से 2015 के बीच दर्ज की गई.

शोध में 15 से 69 वर्ष आयुवर्ग के लोगों को शामिल किया गया. देश में 17 साल पहले धूम्रपान करने वाले पुरुषों की संख्या 79 मिलियन (7.9 करोड़) थी. इसमें 29 मिलियन (2.9 करोड़) का इजाफा हुआ है.

देश में धूम्रपान करने वाली महिलाओं की संख्या 1.1 करोड़ है. प्रभात ने बताया कि वर्ष 2010 में धूमपान के चलते दस लाख लोगों की मौत हुई थी. यह आंकड़ा कुल मौतों का दस फीसद है. इनमें से 70 फीसद लोग तीस से 69 वर्ष आयुवर्ग के हैं.

जबकि, पंद्रह से 69 वर्ष के आयुवर्ग में धूम्रपान की लत में तीन फीसद की कमी दर्ज की गई. धूम्रपान करने वालों की संख्या में वृद्धि के लिए जनसंख्या में बढ़ोत्तरी को भी जिम्मेदार माना गया है.

शोध के अनुसार, भारत में पिछले डेढ़ दशक में सिगरेट पीने वालों की तादाद बढ़ने की बात भी सामने आई है. वहीं, बीड़ी पीने वालों में कमी दर्ज की गई है.

पंद्रह से 29 वर्ष आयुवर्ग के लोगों में धूमपान की लत में जबर्दस्त वृद्धि पाई गई है. शहरों में धूम्रपान करने वालों की संख्या में 68 और ग्रामीण क्षेत्रों में 26% की बढ़ोत्तरी हुई है.

यह शोध बीऍमजे ग्लोबल हेल्थ जर्नल में प्रकाशित हुआ है.

Next Article

Exit mobile version