कैंसर का इलाज करेगा ‘एप’
मरीज़ों की जांच में मदद के लिए डॉक्टर अब एक ऐसा ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं जो कैंसर का इलाज करेगा. जी हाँ, जल्द ही एक एप डॉक्टर्स की मदद करने के लिए बाजार में आ रहा है. इस ऐप में स्वास्थ्यकर्मियों को पूरी संदर्भ जानकारी मिलेगी, जिसमें कैंसर के लक्षण, चिह्न और तस्वीरें शामिल […]
मरीज़ों की जांच में मदद के लिए डॉक्टर अब एक ऐसा ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं जो कैंसर का इलाज करेगा. जी हाँ, जल्द ही एक एप डॉक्टर्स की मदद करने के लिए बाजार में आ रहा है.
इस ऐप में स्वास्थ्यकर्मियों को पूरी संदर्भ जानकारी मिलेगी, जिसमें कैंसर के लक्षण, चिह्न और तस्वीरें शामिल की गई हैं.
इसे डॉक्टर ऐपल और गूगल के ऐप स्टोर से मुफ़्त में डाउनलोड कर सकते हैं.
स्कॉट सरकार ने संदिग्ध कैंसर की स्थिति में स्कॉटिश रेफ़रल गाइडलाइंस देने के लिए यह ऐप तैयार करने का फ़ैसला किया था.
इसे वेस्ट ऑफ़ स्कॉटलैंड यूनिवर्सिटी के स्कॉटिश सेंटर फ़ॉर एनेबलिंग टैक्नोलॉजीज़ ने तैयार किया.
इस ऐप को वाई-फ़ाई पर लगातार अपडेट किया जा सकता है, ताकि डॉक्टरों को हमेशा तुरंत ताज़ातरीन जानकारी मिल सके. इसे ऑफ़लाइन भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
स्कॉटलैंड की स्वास्थ्यमंत्री शोना रॉबिसन के अनुसार, "इस ऐप को स्वास्थ्यकर्मियों और मरीज़ों के सहयोग से बनाया गया है. इससे डॉक्टरों, फ़ार्मासिस्टों और वरिष्ठ नर्सों को कैंसर की आशंका की स्थिति में जानकारी हासिल करने में काफ़ी मदद मिलेगी."
उनका कहना था,"जितना जल्दी कैंसर का पता लगाकर उसका इलाज किया जाए, उतना ही मरीज़ का जीवन बढ़ाने में मदद मिलती है.
कैंसर का उसकी शुरुआती स्थिति में ही पता लगाकर कई लोगों की समय से पहले मौत रोकी जा सकती है."
ग्लासगो के एक जनरल फ़िज़ीशियन डॉ. डगलस रिग की इस ऐप के विकास में अहम भूमिका रही है.
उनका कहना था, "ऐप के ज़रिए हम जानकारी हासिल कर क्लीनिक में जल्द फ़ैसला लेने में सक्षम होंगे. मोबाइल इस वक़्त जनरल फ़िज़ीशियनों के उपकरणों और ऐप का अहम हिस्सा बन गए हैं."