गर्भावस्था में समय से पहले ऑपरेशन यानी सिजेरियन के जरिए पैदा हुए बच्चों में ब्लड कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है. जी हाँ, यह चौकाने वाला तथ्य हालिया हुए एक शोध में सामने आया है.
हालिया हुए एक शोध के अनुसार, समय से पहले ऑपरेशन से पैदा हुए ऐसे बच्चों में अपरिपक्व श्वेत कोशिकाओं का अधिक उत्पादन होने लगता है. इससे एक्यूट लिंफोब्लॉस्टिक ल्यूकेमिया (एएलएल) (एक प्रकार का रक्त कैंसर) का खतरा विकसित हो जाता है.
अमेरिका की युनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा मेडिकल स्कूल में सहायक प्रोफेसर और इस अध्ययन के मुख्य लेखक एरिन मार्कोटी ने कहा कि हमारा लक्ष्य समय से पहले सिजेरियन डिलिवरी और एएलएल रोग के बीच के संबंधों का आंकलन कर कैंसर की रोकथाम में संभावित नए उपायों की खोज करना था.
मार्कोटी के अनुसार, हमें सभी सिजेरियन प्रसव के ल्यूकेमिया रोग के साथ खास संबंध नहीं मिले, लेकिन समय से पहले सिजेरियन प्रसव और एएलएल के बीच के संबंधों की जानकारी जरूर प्राप्त हुई.
इस शोध में 33,571 प्रतिभागियों में 23,351 नियंत्रित प्रतिभागी और 8,655 एएलएल के रोगियों का आंकलन किया गया.
निष्कर्षों के अनुसार, समय से पहले सिजेरियन प्रसव द्वारा पैदा हुए बच्चों में एएलएल रोग की 23% वृद्धि की संभावना होती है.
यह शोध ‘द लैंसेट हेमैटोलॉजी‘ जर्नल में प्रकाशित हुआ है.