सावधान! विटामिन डी की कमी से पुरुषों को हो सकता है ‘प्रोस्टेट कैंसर’
आमतौर पर पुरुष स्वास्थ्य संबंधी सलाहों पर ध्यान नहीं देते जिसके चलते उन्हें गंभीर रोग जकड़ लेते हैं. आप भी यदि ऐसे पुरुषों में से एक हैं तो इस लेख को जरुर पढ़ लें… हाल ही में वैज्ञानिकों ने एक सर्जरी के वक्त इस बात का खुलासा किया कि विटामिन डी की कमी से पुरुषों […]
आमतौर पर पुरुष स्वास्थ्य संबंधी सलाहों पर ध्यान नहीं देते जिसके चलते उन्हें गंभीर रोग जकड़ लेते हैं. आप भी यदि ऐसे पुरुषों में से एक हैं तो इस लेख को जरुर पढ़ लें…
हाल ही में वैज्ञानिकों ने एक सर्जरी के वक्त इस बात का खुलासा किया कि विटामिन डी की कमी से पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर होने का खतरा हो सकता है.
इस निष्कर्ष को महत्वपूर्ण बताया जा रहा है, क्योंकि विटामिन डी की कमी से चिकित्सकों को वह जानकारी प्राप्त होगी, जिससे वह विचार कर सकते हैं कि इस रोग से पीड़ित मरीज के प्रोस्टेट को हटा देना चाहिए या फिर दवाओं से कंट्रोल करना चाहिए.
अमेरिका की फ्रीनबर्ग स्कूल ऑफ मेडसिन से इस अध्ययन के मुख्य लेखक एडम मुर्फी ने बताया, "विटामिन डी की कमी एक बायोमार्कर के रूप में प्रोस्टेट कैंसर की भविष्यवाणी कर सकती है."
मुरफी ने बताया, विटामिन डी हड्डियों और अन्य बीमारियों की गंभीरता के लिए एक बायोमार्कर है, इसलिए सभी पुरुषों को अपने विटामिन डी के स्तर की जांच समय-समय पर कराती रहनी चाहिए.
यह शोध ‘क्लीनिकल ऑफ ओन्कोलॉजी‘ जर्नल में प्रकाशित हुआ है.