भारत में मोटापा भी बीमारी की तरह फैलता जा रहा है. बदलती लाइफस्टाइल और बैठे रहने के कारण कामकाजी लोग भी मोटापे का शिकार हो रहे हैं. हालिया हुए एक सर्व ने पंजाब को सबसे ज्यादा मोटापा ग्रस्त राज्य बताया है.
केंद्र सरकार ने एक सर्व किया जिसमें अधिक वजन यानी मोटापा वाले लोगों की संख्या के अनुसा पंजाब पहले नंबर पर है जबकि पुरुषों के मामले में त्रिपुरा सूची में सबसे आखिर में है.
स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने अहमद पटेल के एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को इस बारे में जानकारी दी.
उन्होंने एक सर्वेक्षण के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि पंजाब में 22.2 प्रतिशत पुरूष अधिक वजन वाले हैं. इसके बाद केरल और दिल्ली का नंबर है जहां यह प्रतिशत क्रमश: 17.8 और 16.8 है.
उन्होंने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय मधुमेह संघ के अनुसार, भारत में साल 2013 में मधुमेह से पीड़ित लोगों की अनुमानित संख्या 6.5 करोड़ थी जबकि 2014 में यह संख्या 6.68 करोड़ और 2015 में 6.9 करोड़ थी.