‘विक्स एक्शन 500 एक्सट्रा’ दवा की बिक्री पर लगी रोक, निर्माण किया बंद
सर्दी-जुकाम से राहत देने वाली विक्स एक्शन 500 पर बैन लगा दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कंपनी को नोटिस दे कर इस पर बैन लगाने को कहा था. अमेरिकी कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल की भारतीय इकाई ने सर्दी जुकाम की अपनी दवा विक्स एक्शन 500 एक्सट्रा को नियामक द्वारा प्रतिंबधित किए जाने के बाद […]
सर्दी-जुकाम से राहत देने वाली विक्स एक्शन 500 पर बैन लगा दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कंपनी को नोटिस दे कर इस पर बैन लगाने को कहा था.
अमेरिकी कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल की भारतीय इकाई ने सर्दी जुकाम की अपनी दवा विक्स एक्शन 500 एक्सट्रा को नियामक द्वारा प्रतिंबधित किए जाने के बाद तुरंत प्रभाव से निर्माण और बिक्री रोक दी है.
भारत में नियामकों ने इसे स्वास्थ्य के लिए संभावित रूप से खतरनाक बताते हुए प्रतिबंधित करार दिया था.
प्रॉक्टर एंड गैंबर द्वारा स्टॉक एक्सचेंज को दी गई एक सूचना के अनुसार, विक्स एक्शन 500 एक्सट्रा में पैरासिटामोल (paracetamol), फेनिल्फराइन (phenylephrine) और कैफीन (caffeine) का निश्चित मात्रा में मिश्रण होता है. इसे स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले ही हफ्ते एक नोटिस जारी कर बैन किया था.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने खांसी में लिए जाने वाले सिरप के मिश्रण सहित ऐसी करीब 344 दवाओं को प्रतिबंधित कर दिया है जिनमें दो या अधिक दवाओं का निश्चित मात्रा में मिश्रण होता है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इससे मानव स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है. जबकि इससे बेहतर विकल्प मौजूद हैं.
इसी तरह सरकार की ओर से पाबंदी लगाए जाने के बाद दवा निर्माता कंपनी फाइजर ने तत्काल प्रभाव से कोरेक्स सीरप का उत्पादन और बिक्री बंद कर दी थी.